कोंच - पुलिस ने बरामद किया नाबालिग किशोरी को
रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया
कोंच (जालौन)। कैलिया थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि गुरुवार को कैलिया निवासी एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग बेटी के घर के बाहर से अचानक लापता हो जाने की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने एफआईआर के 24 घंटे के अंदर ही शुक्रवार की दोपहर में किशोरी को बरामद कर लिया है। एसएसआई अश्वूनी कुमार तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के असूपुरा चौराहे पर किसी वाहन का इंतजार कर रही उक्त किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेजा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें