नगर के मुख्य बाजार की सडक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पटरी अभी तक नही बनी जिससे बर्षाद मे जलभराव की समस्या पैदा होगी

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी(जालौन)। नगर के मुख्य बाजार की सड़क के निर्माण को महीनों बीत जाने के बाद भी निर्माण इकाई ने अभी तक पटरी नही बनाई है जिससे बाजार आने जाने वालो के साथ दुकानदारों को भी समस्या हो रही है तो जलभराव होने की भी सम्भावना है। जनता की वर्षो की माँग और प्रतीक्षा के बाद टरननगँज स्थित मुख्य बाजार की सड़क का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गत वर्ष शुरू कराया गया था लेकिन मन्थर गति से निर्माण एवं मानक विहीन कार्य होने के बावजूद जनता धेर्य धारण किए रही और जैसे तैसे गत फरवरी माह तक अमलतास से लेकर मुन्ना फुलपावर चौराहा तक की 1800 मीटर लम्बी सड़क का निर्माण पूरा हो गया था हालाकि अभी सी सी रोड के दोनों तरफ कम्पनी को एक एक  मीटर इण्टरलाकिँग कार्य और करना है जिससे सड़क और दुकानो के मध्य ढाल ठीक हो सके लेकिन सी सी निर्माण के बाद ठेकेदार फिर गायब हो गया है जिससे पटरी का कार्य अधूरा पडा है जिसकी वजह से दुकानदार और ग्राहको को दुकानो तक आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पडता है। दुकानदार उमाकांत तिवारी,दिलीप पुरवार,गोपाल जी,विशाल मेडिकल आदि लोगों की माने तो बरसात का समय नजदीक है ऐसे मे सड़क की पटरी दुरूस्त नही हुई तो जलनिकासी गडबडा सकती है जिसका खामयाजा दुकानदारों को भोगना पड सकता है। उनके अनुसार कयी स्थानो पर सडक दुकानो से ऊँची हो गई है ऐसे मे जलभराव होने से पानी उनकी दुकानो में दाखिल हो सकता है। जे ई ब्रजेन्द्र सँखवार के अनुसार ठेकेदार को बरसात से पहले सडक पटरी दुरूस्त कराने के  निर्देश दिए गये हैं जिससे  शीघ्र ही काम शुरू होने की सम्भावना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया