कोंच- शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण, महिला ने की शिकायत
रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया
कोंच (जालौन)। शादी का झांसा देकर शोषण करते रहने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने पुलिस में शिकायत की है। उसने मोहल्ले के ही एक युवक पर यह आरोप लगाए हैं और पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
कस्बे के मुहल्ला मालवीय नगर निवासी एक महिला ने बुधवार शाम को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मोहल्ले के ही एक युवक ने कुछ समय पूर्व शादी करने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। इस बात का पता जब उसके पति को लगा तो पति ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जिससे वह अपने पिता के घर पर रह रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि अब उक्त युवक के घर वाले उसके माता पिता को धमका रहे हैं कि यदि उक्त युवक से शादी की तो माता पिता को जान से मार देंगे। महिला ने पुलिस से मांग की है कि उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करने वाले उस युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें