कदौरा थानांतर्गत कालपी-हमीरपुर स्टेट हाइवे के ग्राम रोगी के पास कार दुर्घटना में 4 लोग घायल
उरई(जालौन )।थाना कदौरा क्षेत्र (ग्राम रोगी ) गांव के पास सड़क किनारे डली गिट्टी पर कार चढ़कर अनियंत्रित होकर पलटी ईंको कार हादसे में कार सवार 2 महिलाओं सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में महिलाओं सहित 7 लोग बैठे थे।
कदौरा थाना क्षेत्र के जालौन-हमीरपुर स्टेट हाइवे के ग्राम रोगी के पास का हादसा।
कदौरा क्षेत्र के हाईवे में सड़क दुर्घटना में ईको कार पलट गई। जिसमें बैठे 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। उपरोक्त कार हमीरपुर से कदौरा की ओर आ रही थी तभी कार का संतुलन बिगड़ गया। जिससे दुर्घटना घट गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घटना जालौन जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हमीरपुर-कालपी मार्ग की घटना होना बताया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें