औरैया- चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के दूसरे राउंड मैं बहाराय का पुरा और भिटौरा की जीत
वीरेंद्र सिंह सेंगर पंचनद धाम औरैया।
*सुप्रसिद्ध क्राइम रिपोर्टर उस्मान सैफी और वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह सेंगर रहे मुख्य अतिथ
प्रदेश के औरैया, इटावा और जालौन जनपद की सरहद पर स्थित पांच पवित्र नदियों यमुना-चंबल सिंध पहूज और कुवांरी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम पर स्थित चंबल म्यूजियम द्वारा आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के दूसरे राउंड में निनावली और बहाराय का पुरा और निनावली टीमों के बीच मुकाबला हुआ। निनावली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बहाराय का पुरा ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान से 99 रन बनाए। बहाराय का पुरा खिलाड़ी राहुल ने 2 छक्का और 2 चौका सहित 21 रन का योगदान दिया।
वहीं निनावली टीम 11,5 ओवर में 92 रन बनाकर लक्ष्य तक पहुंचने से पहले आल आउट हो गई। निनावली खिलाड़ी दीपू 4 छक्का 1 चौका सहित 39 रन बनाने के बावजूद भी अपने टीम को जीता नहीं सके। बहाराय का पुरा खिलाड़ी जीतू ने नाबाद रहकर 1 छक्का 1 चौका सहित 15 रन बनाने के साथ 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।
चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के बारहवें दिन चर्चित यूट्यूबर, क्राइम एंकर उस्मान सैफी और चंबल परिवार संयोजक वरिष्ठ पत्रकार एवम सामाजिक कार्यकर्ता संस्थापक अध्यक्ष पंचनद पर्यटन एवम प्रवास ट्रस्ट वीरेंद्र सिंह सेंगर अतिथि के तौर पर मौजूद रहे, जिन्होंने विजेताओं को ट्राफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए तथा उस्मान सैफी ने आयोजक को आर्थिक सहयोग किया।
बताते चलें कि जनपद इटावा, जालौन और भिंड सीमा पर बीहड़ों में स्थित चौरेला ग्राउंड पर दूसरे राउंड की कड़ी में चौरेला और भिटौरा टीमों के बीच भिडंत हुई। भिटौरा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी चौरेला टीम 11.1 ओवर में 55 रन पर ही सिमट गई। चौरेला टीम के खिलाड़ी पंकज सिंह ने 2 चौका लगाकर 11 रन का योगदान दिया। जवाब में उतरी भिटौरा टीम 9 ओवर में 5 विकेट के नुकसान से 56 रन बनाकर जीत दर्ज की, वहीं भिटौरा खिलाड़ी ध्रुव ने 18 रन का योगदान दिया। भिटौरा खिलाड़ी अंकित चैहान ने 4 विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे। मैन ऑफ द मैच ट्राफी महेंद्र सिंह परिहार के हाथों से प्रदान की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें