संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हनुमान मंदिर के पुजारी के आकस्मिक निधन पर नगर वासियों द्वारा की गई शोक श्रृद्धांजलि अर्पित

चित्र
  माधवगढ़(जालौन)।मुहल्ला विजयनगर माधवगढ़ स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी श्री जागेश्वर दयाल दुबे का आकस्मिक निधन हो गया।वह 94 वर्ष के थे एक दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ी जिसे इलाज उन्होंने जालौन के डॉक्टर एमपी सिंह के यहां शुरू किया लेकिन कोई ज्यादा फायदा नहीं हुआ आज दोपहर उन्होंने शरीर त्याग दिया उनके पीछे एक बेटा था जिसकी मृत्यु लगभग 3 वर्ष पूर्ण हो गई थी उसे बेटे संतोष से दो पुत्र संदीप दुबे उर्फ शीलू दूसरा पुत्र गोलू जो कि बाहर रहकर एक अहमदाबाद में है दूसरा पुणे में है उनके पास भी सूचना भेज दी गई है। माधवगढ़ के हनुमान मंदिर पर लगभग 25 वर्ष से पुजारी रहे जागेश्वर दयाल दुबे के निधन की वजह से मोहल्ले में शोक व्याप्त हो गया बाद में उनके सबको लोडर से हरौली भिजवाया गया।जहां उनका पैतृक निवास स्थान है उनके दो नाती एवं तीन नातिन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

बाइक एवं स्कूटी की टक्कर में बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर घायल

चित्र
  माधवगढ़(जालौन)। कस्बा माधौगढ़ निवासी बृजेंद्र सिंह राजावत जो अपनी बाइक लेकर माधवगढ़ से कन्हरपुरा जा रहे थे।तभी माधवगढ़ के समीप ग्राम कैलोर के पास माधवगढ़ जा रही स्कूटी से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार बृजेंद्र सिंह राजावत की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं उनके साथी की चोट आने से गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधवगढ़ भिजवाया गया यहां बाइक चालक भजन सिंह को मृत घोषित कर दिया दूसरे साथी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है बाइक सवार स्कूटी लेकर भाग गया मौके की घटना देखकर उसका पता नहीं चल सका बृजेंद्र सिंह राजावत को पुलिस ने उसे सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया स्कूटी सवार की पहचान के लिए पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू कर पुलिस स्कूटी सवार को खोजने का प्रयास कर रही है बाइक पर सवार दूसरा युवक धीरज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बाद में झांसी रिफर किया गया है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर समाजवादियों द्वारा मनाई गई अहिल्या बाई होल्कर की 299 वीं जयंती

चित्र
  उरई ( जालौन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देशन पर जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी कार्यालय उरई में मालवा साम्राज्य की कुशल शासिका राजमाता अहिल्याबाई होलकर की जयंती बड़ी श्रद्धा भाव से मनाई गई। समाजवादी नेताओं  और कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम राजमाता अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर  माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  वहीं राजमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होलकर का जन्म 31 मई 1725 को महाराष्ट्र प्रान्त के चौढ़ी गांव में हुआ था। उनके पिता मान्को जी सिंदे एक किसान थे। अहिल्याबाई होलकर बचपन से शिव की उपासका रहीं। अहिल्याबाई होलकर की शादी 10-12 बर्ष की उम्र में मालवा साम्राज्य के संस्थापक मल्हार राव के पुत्र खण्डेराव के साथ हुआ था। अहिल्याबाई होलकर के एक बेटा और एक बेटी भी हुए लेकिन समय गुजरते परिवार के सभी लोगों का निधन हो गया और अहिल्याबाई होलकर को  राज सिंहासन की बागडोर संभालनी पड़ी। राजमाता अहिल्या...

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पत्नी द्वारा मकान के सामने पिलर बनाने के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया

चित्र
उरई(जालौन)।अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित बारिश परिवार कमेटी भारत संस्था द्वारा पाठक पुरा घटिया वाले महावीर बाबा के पास विधायक निधि द्वारा असंवैधानिक तरीके से सुंदरीकरण के नाम पर मानक विहीन कार्य करवाया जा रहा है जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री रामपाल मौर्य की धर्मपत्नी श्रीमती सरस्वती देवी के पूर्व घोषणा के अनुसार विधायक सदर एवं सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा असम्मान करने पर अराजक ढंग से बातचीत करने असममान करने पर और आम रास्ते पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्नी श्रीमती सरस्वती देवी के मकान के सामने पिलर बनाने अतिक्रमण करने के खिलाफ आज दिनांक 31मई 2024 दिन में 1 बजे से राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को एवं सिटी मजिस्ट्रेट उरई को पत्र देने के बाद अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया और जब तक असम्मान करने वाले सदर विधायक सिटी मजिस्ट्रेट अपने क्रियाकलाप की क्षमा याचना नहीं करते अतिक्रमण किया हुआ पिलर नहीं हटाया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा उक्त धरना में तैयारी करवाने में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नरेंद्र बाबूजी गुर्जर, राजा भैया गुर्जर,ऋषि नारायण,हरीशंकर सवि...

कदौरा थानांतर्गत कालपी-हमीरपुर स्टेट हाइवे के ग्राम रोगी के पास कार दुर्घटना में 4 लोग घायल

चित्र
उरई(जालौन )।थाना कदौरा क्षेत्र (ग्राम रोगी ) गांव के पास सड़क किनारे डली गिट्टी पर कार चढ़कर अनियंत्रित होकर पलटी ईंको कार हादसे में कार सवार 2 महिलाओं सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में महिलाओं सहित  7 लोग बैठे थे। कदौरा थाना क्षेत्र के जालौन-हमीरपुर स्टेट हाइवे के ग्राम रोगी के पास का हादसा।  कदौरा क्षेत्र के हाईवे में सड़क दुर्घटना में ईको कार पलट गई। जिसमें बैठे 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। उपरोक्त कार हमीरपुर से कदौरा की ओर आ रही थी तभी कार का संतुलन बिगड़ गया। जिससे दुर्घटना घट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना जालौन जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हमीरपुर-कालपी मार्ग की घटना होना बताया जा रहा है।

डीएम-एसपी द्वारा नवीन गल्ला मंडी स्थित स्टांग रूम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
 उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा द्वारा नवीन गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम तथा मण्डी स्थल में बने कन्ट्रोल रुम का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल व सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

एसपी द्वारा निरीक्षक बारेलाल को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

चित्र
उरई(जालौन)।एच्छिक/अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण के सम्मान में आयोजित किया गया विदाई समारोह । इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र/उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ विदाई दी गयी । सेवानिवृत होने वाले निरीक्षक श्री बारेलाल को एसपी द्वारा अंग बस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को तम्बाकू का सेवन न करने की दिलाई गई शपथ

चित्र
  उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि मैं शपथ लेता हूँ कि मैं अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करूंगा एव अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा इसके अलावा मैं अपने पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करूंगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक जुबेर बेग, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, उप जिलाधिकारी अतिरिक्त सौरभ पांडे, प्रोबेशन अधिकारी अमरेंद्र पोत्स्यायन सहित सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कोंच- राह चलते लोगों को शर्बत पिलाया उत्साही युवाओं ने

चित्र
                                                        राहगीरों को शर्बत पिलाते नईबस्ती के युवा   रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया कोंच (जालौन)। नौतपा के दिनों में प्रचंड गर्मी से जूझ रहे लोगों को न दिन में राहत मिल रही है और न रात में चैन। ऐसे में कुछ लोग पुण्य भी कमा रहे हैं। शुक्रवार को कंजर बाबा मंदिर तिराहे पर तिलक नगर व जवाहर नगर के युवाओं ने तपती धूप में अपने जरूरी काम के लिए घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को ठंडा शर्बत पिलाया और राहगीरों को राहत पहुंचाई। कस्बे के कंजर बाबा मंदिर तिराहे पर तिलक नगर और जवाहर नगर से युवाओं अखिलेश कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, पशुराम कुशवाहा, कोमल कुशवाहा, कालका पाल, ओमी कुशवाहा, रामदीन कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, जनक सिंह, झलर, राजेश खन्ना, सचिन कुशवाहा, अक्षय कुशवाहा, प्रिंस पाल, शकील मिस्त्री, बाबूलाल, उमाशंकर कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा आदि ने इस तपती धूप में सड़क से गुजर रहे राहगीरों को रोक रोक क...

कोंच - पुलिस ने बरामद किया नाबालिग किशोरी को

चित्र
रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया कोंच (जालौन)। कैलिया थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि गुरुवार को कैलिया निवासी एक व्यक्ति द्वारा नाबालिग बेटी के घर के बाहर से अचानक लापता हो जाने की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने एफआईआर के 24 घंटे के अंदर ही शुक्रवार की दोपहर में किशोरी को बरामद कर लिया है। एसएसआई अश्वूनी कुमार तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के असूपुरा चौराहे पर किसी वाहन का इंतजार कर रही उक्त किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु भेजा गया है।

कोंच- किसी भी समाज का उत्थान एकजुटता से ही सम्भव है-पूर्व विधायक

चित्र
                                               सजातीय लोगों से मुलाकात करते तैलिक महासंघ के संस्थापक   रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया  * तैलिक महासंघ के संस्थापक ने एकजुट रहने का दिया संदेश कोंच (जालौन)। तैलिक महासंघ के संस्थापक, पूर्व विधायक राकेश राठौर शुक्रवार की दोपहर सामाजिक चेतना यात्रा पर कोंच आए। यहां उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट रहकर अपने हक की लड़ाई लड़ने की सीख दी। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का उत्थान एकजुटता से ही संभव है। राठौर समाज द्वारा संचालित भगवान अबधबिहारी लाल महाराज मंदिर में उन्होंने दर्शन कर पूजा अर्चना की। यहां जुटे सजातीय लोगों के बीच उन्होंने कहा, समाज के लोग एकजुट होकर अपने हक को प्राप्त करने के लिए आगे आएं, समाज में जो लोग कमजोर हैं उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि राजनैतिक रूप से वर्तमान समय में समाज की भागीदारी नगण्य है जिसके लिए समाज के लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने महासभा के जिलाध्यक्ष अनूप राठौर अंडा को जनपद स्तर ...

जालौन- नींद की झपकी आने से बाइक खंदक में गिरी,मां की मौत,पुत्र घायल

चित्र
रिपोर्ट- बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी जालौन। शादी समारोह में शामिल होकर मध्य प्रदेश भिंड वापस जा रहे मां बेटे की बाईक खंदक में गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल होने पर राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मां की मृत्यु हो गई।  मध्य प्रदेश के भिंड से जालौन एक शादी समारोह में शामिल होने आई सोमवती उम्र लगभग 42 वर्ष अपने बेटे शनि के साथ शुक्रवार को सुबह बाइक से घर वापस जा रहे थे शादी में रात भर जागने के बाद उन्हें नींद भी आ रही थी इसके बावजूद भी दोनों बाइक से सुबह-सुबह घर के लिए निकल पड़े जैसे ही वह सुढार के पास पहुंचे थे की सनी जो बाइक चला रहा था नींद के चलते उसकी आंखें मिच गई और उसकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खंदक में जा गिरी ,जिससे वह दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहां से निकल रहे राहगीरों ने इसकी सूचना  एंबुलेंस को दी एम्बुलेंस मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान मां सोमवती की मृत्यु हो गई। Reply Forward Add reaction

जालौन- गाली-गलौज तथा मारपीट का आरोप

चित्र
रिपोर्ट- बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी जालौन।मोहल्ले के ही एक युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मेरे पुत्र का रास्ता रोककर गाली गलौज कर मारपीट की। पीड़ित के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी।  मोहल्ला बैठगंज निवासी रणकेंद्र सिंह पुत्र हरनाम सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके मोहल्ले के ही अनिरुद्ध पुत्र राजू विश्वकर्मा अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर मेरे पुत्र का रास्ता रोककर गाली गलौज करने लगे, जब गाली देने से उन्हें मना किया तो उक्त लोगों ने मेरे पुत्र के साथ मारपीट कर दी ,पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

जालौन- सट्टा की पर्ची के साथ एक युवक गिरफ्तार

चित्र
रिपोर्ट- बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी जालौन।सट्टा की पर्ची के साथ एक युवक को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की।  पकड़े गए सटोरिया के पास दो सट्टा की पर्ची, एक पेन, एक डायरी तथा 750 रुपए भी बरामद हुऐ। चौकी इंचार्ज दामोदर सिंह को सूचना मिली कि औरैया रोड पर प्रवेश महाराज की पान की दुकान के पास एक संदिग्ध युवक डायरी पैन लिए खड़ा है।  सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दो सट्टा की पर्ची ,एक पेन डायरी, तथा 750  रुपए भी बरामद किए गए । पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम पिंटू यादव मोहल्ला कछोरन बताया, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

जालौन- सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार टम्फर चालक ने मारी टक्कर,चालक गंभीर रुप से घायल

चित्र
रिपोर्ट- बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी जालौन ।बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में डंपर ने मारी टक्कर, चालक हुआ घायल। यू पी डा पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया गया।  बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क पर 195.6 पर मैनपुरी निवासी चालक योगेंद्र सिंह अपना ट्रक झांसी से लेकर मैनपुरी वापस जा रहे थे तभी वह अपना ट्रक साइड में खड़ा किए थे तभी एक पीछे से तेज रफ्तार आ रहे डमफर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे चालक योगेंद्र सिंह पुत्र रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए ,घायल को यू पी डा पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया।

कोंच- प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रदर्शित की प्रतिभा

चित्र
                                                     प्रतिभागी बच्चों के साथ गहोई महिला मंडल कीं पदाधिकारी  रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया कोंच (जालौन)। गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को शारीरिक, मानसिक और रचनात्मक गतिविधियों में शामिल कर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए गहोई महिला मंडल द्वारा गुरुवार की शाम विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें प्रतिभाग कर बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। गहोई भवन में गहोई महिला मंडल द्वारा जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आर्ट और तर्कशक्ति प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आर्ट जूनियर वर्ग (5 से 9 वर्ष आयु) में मान्या गुप्ता, आयुष गुप्ता, अथर्व सेठ और सीनियर वर्ग (10 से 15 वर्ष आयु) में शुभी कस्तवार, पार्थ सेठ, शौर्य गुप्ता ने अपनी मेधा का शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। तर्कशक्ति प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में अवनि सेठ और कृतिका गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रथम, आयुषी और नमन ...

कोंच- सरकारी सेवा में दायित्व को सर्वोपरि मान कर काम करना चाहिए-प्रदीप

चित्र
                                                       सेवानिवृत्ति पर बीएचडब्ल्यू को विदाई देते स्टाफ के लोग  रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया * सेवानिवृत्त हो जाने पर बीएचडब्लू को दी विदाई कोंच (जालौन)। सीएचसी कोंच में पिछले तेईस वर्षों से बीएचडब्लू के पद पर लगातार अपनी सेवाएं दे रहीं विद्या देवी के सेवानिवृत्त हो जाने पर शुक्रवार को स्टाफ के लोगों ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर मौजूद लखनऊ में सूचना अधिकारी प्रदीप कुमार निरंजन ने कहा, सरकारी सेवा में दायित्व को सर्वोपरि मान कर काम करना चाहिए। बिना कोई दाग लिए सेवानिवृत्त होना आज के दौर में बड़ी बात है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संजोए गए विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार शाक्य तथा स्टाफ के लोगों ने विधा देवी को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए और सेवा काल में उनके साथ बिताए गए क्षणों को साझा किया। सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि कोविड जैसी विषम परि...

कोंच- इकलौता हैंडपंप खराब होने से पानी के लिए तरस रहे हैं दो दर्जन परिवार

चित्र
                                                        हैंडपंप खराब होने की समस्या बताते इलाकाई बाशिंदे  रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया कोंच (जालौन)। छियालीस और सेंतालीस डिग्री सेल्सियस के तापमान में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के सामने पानी की किल्लत कोढ़ में खाज जैसी स्थिति बना रही है। यह स्थिति है महेशपुरा रोड स्थित परती के समीप की जहां दो दर्जन से अधिक परिवार रहते हैं। वहां मेन रोड पर लगा इकलौता सरकारी हैंडपंप पिछले एक महीने से खराब पड़ा हुआ है। ऐसी जानलेवा भीषण गर्मी में पानी के लिए बनी त्राहिमाम की स्थिति से लोगों में गहरी नराजगी है। उन्हें काफी दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है तब कहीं जाकर उनकी प्यास बुझती है और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो पाती हैं। सभासद खुशबू आवेश कुमार खराब हैंडपंप की शिकायत मौखिक रूप से ईओ नगर पालिका को दे चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इलाकाई बाशिंदों कमलेश, प्रीति, बसंती, सोनम, दीपू, शीला,...

कोंच- जनसंवाद का सशक्त माध्यम है रंगकर्म-गुर्जर

चित्र
                                                    रंगकर्म की बारीकियों पर चर्चा करते अभिनेता संजय सिंघाल रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया * बोले सिंघाल, अभिनेता को वास्तविक संतुष्टि थिएटर से ही मिलती है  कोंच (जालौन)। भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) और कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संयुक्त तत्वाधान में दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में चल रही निःशुल्क ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला में प्राथमिक शिक्षक संघ नदीगांव के अध्यक्ष रामअनुग्रह गुर्जर ने नन्हें रंगकर्मियों को जरूरी टिप्स दिए, कहा कि रंगकर्म जनसंवाद का सशक्त माध्यम है। इसके माध्यम से हम अपनी बात बेहद ही आसानी से लोगों तक पहुंचा सकते हैं। बच्चे विभिन्न विधाओं को सीख कर गर्मी की छुट्टियों का बिल्कुल सही उपयोग कर रहे हैं, इससे उनकी प्रतिभा में निखार आएगा।  जाने-माने रंगकर्मी एवं एवं 'मोहनदास' जैसी फिल्मो में अभिनय कर चुके अभिनेता संजय सिंघाल ने कहा, सिनेमा पैसा कमाने का माध्...

नौ तपा के पांचवें दिन गर्मी का सितम जारी रहा लोगों को घर से निकलने मे हुई परेशानी सड़कों में रहा सन्नाटा

चित्र
फोटो-सडकों पर पडा सन्नाटा हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। नौतपा के पाँचवे दिन भी गर्मी का सितम शबाब पर रहा। लोगो को घर से निकलने में परेशानी हुई जिसके चलते आम जन जीवन अस्त व्यस्त हैं। वैसै तो गर्मी का मौसम तो प्रतिवर्ष आता है लेकिन इसबार इसका असर कुछ ज्यादा ही है हालाकि गर्मी के तेवर तो मई माह की शुरुआत से ही दिखाई देने लगे थे लेकिन यह इतनी होगी इसका किसी को भी अन्दाज़ नही था और 25 मई को नौतपा शुरू होते ही इसका प्रकोप दिखने लगा था और गर्मी का पारा 47 पार कर गया है जो इस क्षेत्र के मौसम के लिए रिकार्ड से कम नही है जिसके चलते यकायक लू लगने से बीमार होने का सिलसिला शुरू हो गया है जिसकी बानगी अस्पतालों में लगी भीड देखकर लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं लोग गर्मी से बचाव के लिए बेहद जरूरी काम होने पर ही निकल रहे हैं साथ ही तहसील समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में भी आम आदमी के न आने जाने से सन्नाटा पसरा है तो बाजार में भीड नही हो रही है दुकानदार बैठकर ग्राहको का इंतजार कर रहे हैं और यह सिलसिला शाम तक जारी रहता है। सी एच सी के चिकित्सक डा गोपाल जी द्विवेदी ने लोगो को गर्मी स...

वीस दिन पूर्व गायब हुई नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। 20 दिन पूर्व गायब हुई नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है जो परिजनों की आँख बचाकर गैरजनपद में रहने वाले प्रेमी के घर पहुंच गई थी। विदित हो कि गत 11 मई को टरननगँज चौकी क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की गायब हो गई थी जो परिजनों का मोबाइल भी साथ ले गयी थी हालाकि परिजनों ने सभी सम्भव स्थानों पर ढू़ढने के बाद 17 मई को पुलिस को नाबालिग के अपहरण की सूचना दी थी जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था लेकिन बुधवार को जरिए मोबाइल पुलिस को उसके मैनपुरी जनपद में मिलने का इनपुट मिला था। सूचना को संज्ञान मे लेकर चौकी प्रभारी अभिलाख सिंह ने महिला सिपाहियों के साथ दबिश दी तो वह बरामद हो गई हालाकि वह पुलिस को लड़की अकेली ही मिली है। सूत्रों की माने तो बरामद हुई युवती की उम्र बालिग होने में 80 दिन कम थी जिसकी जानकारी उसके करहल में रहने वाले प्रेमी को भी थी जिससे वह उसे नही ले जा रहा था लेकिन प्यार में पागल नाबालिग खुद ही उसके घर पहुँच गई थी। पुलिस ने बरामद नाबालिग को कब्जे में लेकर न्यायालय में पेश करने की तैयार...

नगर के मुख्य बाजार की सडक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पटरी अभी तक नही बनी जिससे बर्षाद मे जलभराव की समस्या पैदा होगी

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। नगर के मुख्य बाजार की सड़क के निर्माण को महीनों बीत जाने के बाद भी निर्माण इकाई ने अभी तक पटरी नही बनाई है जिससे बाजार आने जाने वालो के साथ दुकानदारों को भी समस्या हो रही है तो जलभराव होने की भी सम्भावना है। जनता की वर्षो की माँग और प्रतीक्षा के बाद टरननगँज स्थित मुख्य बाजार की सड़क का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गत वर्ष शुरू कराया गया था लेकिन मन्थर गति से निर्माण एवं मानक विहीन कार्य होने के बावजूद जनता धेर्य धारण किए रही और जैसे तैसे गत फरवरी माह तक अमलतास से लेकर मुन्ना फुलपावर चौराहा तक की 1800 मीटर लम्बी सड़क का निर्माण पूरा हो गया था हालाकि अभी सी सी रोड के दोनों तरफ कम्पनी को एक एक  मीटर इण्टरलाकिँग कार्य और करना है जिससे सड़क और दुकानो के मध्य ढाल ठीक हो सके लेकिन सी सी निर्माण के बाद ठेकेदार फिर गायब हो गया है जिससे पटरी का कार्य अधूरा पडा है जिसकी वजह से दुकानदार और ग्राहको को दुकानो तक आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पडता है। दुकानदार उमाकांत तिवारी,दिलीप पुरवार,गोपाल जी,विशाल मेडिकल आदि लोगों की मा...

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मेडिकल कॉलेज के थियेटर लैब में दिये गये मतगणना संबंधी प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
रिपोर्ट- मनोज शिवहरे *लोकसभा चुनाव की मतगणना हेतु गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक,व मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को दिये गये मतगणना संबंधी प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा निर्देश उरई(जालौन)।जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राजकीय मेडिकल कालेज के थियेटर लैब में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना के लिये गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व मतगणना माइक्रो आब्जर्वर को मतगणना संबंधी प्रशिक्षण एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतगणना नवीन विशिष्ट मण्डी कालपी रोड, उरई में दिनांक 4 जून 2024 को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होकर मतगणना की समाप्ति तक चलेगी। उन्होने कहा कि मतों की गणना निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण चरण हैं, मतगणना हाॅल में मोबाइल, लाइटर, आई पैड, कैलकुलेटर, पान, पान मसाला, सिगरेट ले जाना पूर्ण प्रतिबन्ध है। मतगणना हाॅल में वीडियो कैमरों से मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी, जिससे आपकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रहेगी। उन्होने समस्त मतगणना कार्मिकों से कहा कि मतगणना ड्यूटी परिचय पत्र पर समस्त प्रविष्टियां भरते हुये अपना नवीनतम फोटोग्राफ लगा कर कार्यालयाध्यक्ष द्वारा प्र...

जिलाधिकारी द्वारा डकोर विकासखंड व डकोर की गौशाला का औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं की गई तारीफ

चित्र
रिपोर्ट- मनोज शिवहरे उरई(जालौन)।ब्लाक डकोर में विकासखंड का निरीक्षण किया और गौशाला का निरीक्षण किया जहां खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी ने ग्राम डकोर में नाले नालियों की सफाई कराई वहीं सहायक विकास अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम डकोर की नाला की सफाई कराई गई जहां पर कई समस्याएं थी यहां स्वयं विकास अधिकारी बलबीर सिंह सेंगर ने बरसों पुरानी समस्या का हल निकाला और ग्राम की कई समस्याओं को मौका पर खड़े होकर स्वच्छता अभियान चलाकर डकोर को गंदगी से मुक्त कराया नालौ की सफाई कराई जिससे ग्रामीणों को बहुत राहत की सांस मिली है यहां लोगों की परनालौ का पानी नहीं निकल पा रहा था और नालों पर अवैध कब्जे हो गए थे। जिसको मौके पर जाकर खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी ने बलवीर सिंह ने जाकर साफ सफाई कराई जिससे आगामी बरसात में ग्रामीणों को जल भराव से  होने वाली गंदगी व बीमारियों का सामना ना करना पड़े ग्रामीणों ने ऐसे अधिकारियों की जमकर तारीफ की तथा मौके पर जांच करने पहुंचे जिले के जिलाधिकारी राजेश पांडेय को सारी व्यवस्थाएं सही मिली।

एसपी द्वारा बर्चुअल जनसुनवाई में आईं शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिये गये निर्देश

चित्र
रिपोर्ट- मनोज शिवहरे  उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीगण के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअली जनसुनवाई कर थानों/कार्यालयों में आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

एसपी के निर्देशानुसार जिले में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र की बैंकों में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

चित्र
रिपोर्ट- मनोज शिवहरे उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना एवं पुलिस चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले बैंकों/एटीएम एवं विभिन्न वित्तीय संस्थानों में चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बैंक में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया कि सही प्रकार से कार्य कर रहा है या नही शाखा प्रबंधक से इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी। बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने हेतु निर्देश दिये गये। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया।

औरैया- नगर पंचायत अटसू विकास से कोसों दूर

चित्र
रिपोर्ट- वीरेंद्र सिंह सेंगर  अटसू औरैया। जनपद औरैया की नगर पंचायत अटसू जनप्रतिनिधियों की उदाशीनता के कारण अब तक विकास कार्यों से कोसो दूर दिखाई दे रही है। ज्ञात हो कि नगर पंचायत अटसू को नगर पंचायत का दर्जा मिले हुए 30 बर्ष से अधिक का समय गुजर गया लेकिन फिर भी अभी तक बहुत सी ग्राम पंचायतों से भी पिछड़ी दिखाई देती है नगर पंचायत अटसू। इसे नसीब का खेल कन्हे या फिर कुछ और जब अटसू को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ तो शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि विकाश कार्यों के मामले में कई ग्राम पंचायतों से अधिक फिसड्डी साबित होगी नगर पंचायत अटसू बताते चलें नगर में अभी तक एक भी वाटर कूलर की व्यवस्था किसी भी जनप्रतिनिधि के कार्यकाल में नहीं कारवाई गई है जबकि हर बर्ष गर्मी बढ़ती ही जा ही जा रही है। फिर भी एक भी वाटर कूलर ना होने से अटसू और आस पास की जनता को भीषण गर्मी में पीने का पानी भी नसीब नहीं है। जबकि अटसू कई बड़े कस्बों को जोड़ता है। जैसे बाबरपुर, अजीतमल, फफूंद, दिबियापुर, अछल्दा, विधूना, अहेरीपुर, निबाडी, सांफर, बल्लापुर आदि के लोगों का आना जाना रहता है। और जो लोग भी इस नगर में...

औरैया- चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के दूसरे राउंड मैं बहाराय का पुरा और भिटौरा की जीत

चित्र
  वीरेंद्र सिंह सेंगर पंचनद धाम औरैया। *सुप्रसिद्ध क्राइम रिपोर्टर उस्मान सैफी और वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह सेंगर रहे मुख्य अतिथ प्रदेश के औरैया, इटावा और जालौन जनपद की सरहद पर स्थित पांच पवित्र नदियों यमुना-चंबल सिंध पहूज और कुवांरी के पवित्र महासंगम पंचनद धाम पर स्थित चंबल म्यूजियम द्वारा आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के दूसरे राउंड में निनावली और बहाराय का पुरा और निनावली टीमों के बीच मुकाबला हुआ। निनावली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बहाराय का पुरा ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान से 99 रन बनाए। बहाराय का पुरा खिलाड़ी राहुल ने 2 छक्का और 2 चौका सहित 21 रन का योगदान दिया।  वहीं निनावली टीम 11,5 ओवर में 92 रन बनाकर लक्ष्य तक पहुंचने से पहले आल आउट हो गई।  निनावली खिलाड़ी दीपू 4 छक्का 1 चौका सहित 39 रन बनाने के बावजूद भी अपने टीम को जीता नहीं सके। बहाराय का पुरा खिलाड़ी जीतू ने नाबाद रहकर 1 छक्का 1 चौका सहित 15 रन बनाने के साथ 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे।  चंबल क्रिकेट लीग सीजन 3 के बारहवें दिन चर्चित यूट्यूबर, क्राइम एंकर उ...

कोंच- लापता हुई किशोरी, एफआईआर

चित्र
रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया कोंच (जालौन)। कैलिया थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी अचानक लापता हो गई। पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। कैलिया निवासी एक व्यक्ति ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री 25 मई को घर के नजदीक ही दूसरे घर में रहने वाली दादी के पास अपनी चप्पल लेने गई हुई थी लेकिन फिर लौटकर वापस घर नहीं आई। सभी जगह खोजबीन करने पर भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। किसी अनहोनी की आशंका से परेशान पिता ने बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के में एफआईआर दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

कोंच- बेटी और उसके बच्चों को गायब कर देने की पुलिस से की शिकायत की बुजुर्ग महिला ने

चित्र
                                                                 पुलिस में शिकायत करने आई बुजुर्ग चंद्रा  रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया कोंच (जालौन)। बुजुर्ग विधवा ने बेटी के ससुराल वालों पर उसकी पुत्री और उसके बच्चों को गायब कर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की और कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर हाल निवासी कांशीराम कॉलोनी बुजुर्ग विधवा चंद्रा भोपाली पत्नी स्व. मेवालाल ने गुरुवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी दो बेटियों रजनी और पूजा की शादी बीस साल पहले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनयारा निवासी सगे भाइयों क्रमश: राजेश व लक्ष्मीकांत पुत्रगण ब्रजपाल से हुई थी। 19 मई को दोनों बेटियां अपने अपने पतियों के साथ डकोर में एक शादी समारोह में गईं हुईं थीं। वहां से छोटी पुत्री तो पति के साथ ससुराल वापस आ गई लेकिन बड़ी पुत्री रजनी वापस ससुराल नहीं पहुंची। छोटी पुत्री ने उसे फोन क...

कोंच- 'नाटक' की बारीकियां बताईं गईं इप्टा की कार्यशाला में

चित्र
                                                        नाटक को लेकर प्रशिक्षण देखतीं प्रशिक्षक रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया कोंच (जालौन)। भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा इकाई कोंच एवं कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संयुक्त तत्वाधान में चल रही निःशुल्क ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला में प्रतिभागियो को नाटक नृत्य मेकअप तथा कई और विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को प्रशिक्षकों ने नाटक की बारीकियों के बारे में बताया। दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में चल रही कार्यशाला में कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक एवं इप्टा कोंच के पूर्व महासचिव पारसमणि अग्रवाल ने कहा, नाटकों के माध्यम से सामाजिक विकृतियों को अच्छे से रेखांकित किया जा सकता है और सामाजिक विद्रूपताओं पर बहुत ही कारगर ढंग से प्रहार किया जा सकता है। नाटक इतने प्रभावशाली होते हैं कि आम जन मानस के मन मस्तिष्क को भी झकझोर कर रख देते हैं, यही इनकी सार्थकता है। इप्...

कोंच- शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण, महिला ने की शिकायत

चित्र
रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया कोंच (जालौन)। शादी का झांसा देकर शोषण करते रहने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने पुलिस में शिकायत की है। उसने मोहल्ले के ही एक युवक पर यह आरोप लगाए हैं और पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। कस्बे के मुहल्ला मालवीय नगर निवासी एक महिला ने बुधवार शाम को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मोहल्ले के ही एक युवक ने कुछ समय पूर्व शादी करने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। इस बात का पता जब उसके पति को लगा तो पति ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया जिससे वह अपने पिता के घर पर रह रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि अब उक्त युवक के घर वाले उसके माता पिता को धमका रहे हैं कि यदि उक्त युवक से शादी की तो माता पिता को जान से मार देंगे। महिला ने पुलिस से मांग की है कि उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करने वाले उस युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोंच- मौसम को देखते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी शिविर में

चित्र
                                                                 रोगियों को देखतीं डॉ. अभिलाषा सिंह  रिपोर्ट- पुरुषोत्तम दास रिछारिया कोंच (जालौन)। शासन के निर्देश पर आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही 'आयुष आपके द्वार' योजनांतर्गत गुरुवार को गांधीनगर स्थित दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रोगियों की अच्छी खासी भीड़ जुटी। रोगियों को देखने के बाद चिकित्साधिकारी डॉ अभिलाषा सिंह ने उन्हें मौसम को देखते हुए खास एहतियात बरतने की सलाह दी। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अंडा की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अभिलाषा सिंह ने आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा कर शिविर की शुरुआत की, इसके बाद उन्होंने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाएं दीं। उन्होंने रोगियों को मौसम जनित बीमारियों से बचने के प्रति आगाह करते हुए कह...

जालौन- मित्र मंडल ने बैठक कर पूर्व चेयर के पुत्र की सड़क हादसे में हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की

चित्र
रिपोर्ट- बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी जालौन। मित्र मंडल की एक आवश्यक वैठक प्रयाग गुरु की अध्यक्षता एवं राजकुमार   मिझौना के संचालन में माँ गंगा बाटिका औरइया रोड पर सम्पन्न हुई । बैठक में मित्र मंडल के संरक्षक  सदस्य , नगर के पूर्व चेयरमैन गिरीश कुमार गुप्ता के पुत्र आशीष कुमार गुप्ता के एक सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मिक मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की गई । सुशील मास्साब ने इसे नगर की अपूर्णनीय क्षति बताया । प्रयाग गुरु ने कहा कि वह एक मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यवसायी थे । अन्त में सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से' मृत आत्मा के शान्ति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की । वैठक में प्रमुख रूप से ओमशंकर कुशवाहा , कमाल मास्टर , इमरान मास्टर , नईम पूर्व सभासद  परवेज मेम्बर , रामवाबू प्रधान औरेखी, प्रेम पटे ल पूर्व प्रधान मलकपुरा , संजीव प्रधान सींगपुरा , नरेन्द्र निरंजन भंदवा , अनुरोध कुशवाहा लोना ,आलोक सैनी , अजेय , अंचल कुशवाहा , राजू यादव ,धमैद्र राजा, अंजनी औरेखी , सुरेश भगत , प्रहलाद आचार्य जी उपस्थित रहे ।

जालौन- खाते से फर्जी हस्ताक्षर बना कर निकाले रुपये

चित्र
रिपोर्ट- बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी जालौन।खाते से फर्जी हस्ताक्षर बनाकर चेक बुक बना कर उसमे से 2लाख 45हजार रुपये फर्जी हस्ताक्षर करके निकल लिए जाने की शिकायत पीड़ित ने पुलिस में की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।  पीड़ित आशीष कुमार पुत्र सोहनलाल ने जालौन कोतवाली में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उसका खाता एचडीएफसी बैंक में है जिसमें उसने 2लाख 45हजार  जमा किए थे तभी सखा नामक व्यक्ति जिसका नाम पता अज्ञात है उसने फर्जी हस्ताक्षर करके चेक बुक के माध्यम से 2लाख 45हजार रुपये निकाल लिए तथा इससे पूर्व भी 26000 रुपए और निकल लिए थे पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है

जालौन- सड़क दुघर्टना में एक की मौत

चित्र
रिपोर्ट- बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी जालौन।स्कूटर तथा बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से एक की मौत एक घायल । राहगीरों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस से मृतक तथा घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया तथा मृतक का पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  कुरौली के पास बुधवार की शाम एक बाइक तथा एक स्कूटर की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें रेंडर क्षेत्र के करनपुरा निवासी बृजेंद्र सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष के सर में गंभीर चोटें आई, राहगीरों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां गंभीर रूप से घायल बृजेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।