पराली में आग को लेकर दो पक्ष भिड़े, मारपीट में दो पर एससी-एसटी में रिपोर्ट
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच (जालौन)। पराली आग लगाने को लेकर शनिवार शाम गांव घमूरी में दो पक्ष भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मारपीट समेत एससी-एसटी में एफआईआर दर्ज की है। मामला कितना हाईप्रोफाइल है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आधी रात तक दोनों पक्षों के दर्जनों लोग कोतवाली के आसपास बने रहे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव घमूरी में शनिवार की शाम एक पक्ष के कुछ लोग खेतों में पराली जला रहे थे। थोड़ी ही दूरी पर दूसरे पक्ष का खेत पड़ता है सो उसने पराली में आग लगाने से मना किया। इस बात को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट की नौबत तक जा पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के कुछ लोगों को उठा लाई और कोतवाली में बैठा लिया। घटना के बाद दोनों पक्षों के दर्जनों लोग भी कोतवाली पहुंच गए जो आधी रात तक वहां जमे रहे। रविवार को जसवंत सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह अहिरवार निवासी घमूरी की तहरीर पर अजय पुत्र विजय सिंह व राजा भैया पुत्र रामेश्वर दयाल के खिलाफ पुलिस ने मारपीट की धाराओं के साथ 3 (1) द ध एससी-एसटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर लिया है। बताया गया है कि इन दोनों पक्षों में पहले भी झगड़ा फसाद हो चुका है। वर्ष 2005 में फायरिंग की भी घटना हुई थी जिसके बाद पीएसी को गांव में कैंप करना पड़ा था। इसके बाद 2023 में भी कुछ विवाद हुआ था और बाद में समझौता भी हो गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें