लोडर की टक्कर से घायल बाइक सवार के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट


रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। नदीगांव रोड पर 27 अप्रैल को ग्रीन गार्डन के पास लकड़ी लदी एक लोडर की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार युवक के पिता ने मंगलवार को लोडर के अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चला कर उसके बेटे को घायल कर देने की एफआईआर दर्ज कराई है।

महेश कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम डाबर थाना कैलिया हाल निवास एसआरपी इंटर कॉलेज के पास कोंच ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा शिवम वैद सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज में पढ़ाता है। शिवम 27 अप्रैल को स्कूल के एक अन्य कर्मचारी के साथ बाइक पर सवार होकर वार्षिकोत्सव के आमंत्रण पत्र बांटने जा रहा था नदीगांव रोड पर ग्रीन गार्डन के पास लकड़ी लदी एक लोडर नंबर यूपी 93 बीटी 5624 के ड्राइवर ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद लोडर को वहीं छोड़ कर चालक मौके से भाग गया। घटना में उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया और उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। महेश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया