चरणों में निष्ठा और अनुराग रखने वाले भक्तों के वश में होते हैं भगवान-पं. मिथलेश दीक्षित



रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* गहोई भवन में जारी श्रीमद्भागवत कथा में जैसे ही वासुदेव कृष्ण प्राकट्य हुआ, नंदोत्सव मनाया गया 
कोंच। गहोई भवन में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दौरान विद्वान कथा व्यास पं. मिथलेश दीक्षित ने कथामृत पान कराते हुए कहा कि भगवान तो भक्त के वश में होते हैं, जैसे राजा बलि भगवान में पूर्ण आसक्त था तो भगवान ने उसके यहां पहरेदारी करना भी स्वीकार किया। उन्होंने प्रह्लाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष सहित भगवान राम और भगवान कृष्ण के अवतारों की मनोहारी कथाएं सुनाईं। 
पहारिया परिवार द्वारा संयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में कथा व्यास पं. मिथलेश दीक्षित ने कहा कि प्रभु चरणों में अनुराग और निष्ठा के ही प्रभाव से प्रह्लाद जैसे भक्त के कष्ट दूर करने के लिए भगवान ने स्तंभ से प्रकट होकर उन्हें दर्शन दिए और उनके महान अत्याचारी पिता हिरण्यकश्यपु को मोक्ष प्रदान किया। दैत्यों का राजा बलि महान दानवीर था किंतु इसका उसे बहुत ही अहंकार हो गया तब अपने भक्त का अहंकार नष्ट करने के लिए भगवान नारायण ने वामन रूप धारण किया और उन्होंने बलि से तीन पग पृथ्वी दान में मांग ली। अहंकारी बलि ने उसे तीन पग पृथ्वी सहर्ष ही दान में देने के लिए अंजुलि में जल लेकर संकल्प ले लिया, किंतु दो पग में ही सारा ब्रह्मांड भगवान वामन ने नाप लिया और बलि का अहंकार नष्ट किया। तब बलि ने तीसरा पग अपने मस्तक पर रखने का आग्रह किया। राजा बलि से भगवान इतने प्रसन्न हुए कि उसके यहां पहरेदारी करना भी उन्होंने स्वीकार कर लिया। कथा व्यास कहते हैं कि व्यक्ति को दान करते समय अहंकार का भाव नहीं रखना चाहिए। उन्होंने राम जन्म का हेतु और उनके प्राकट्य का बड़ा ही सुंदर वर्णन किया जिसे सुन श्रोता भावविभोर हो गए। उन्होंने कृष्णावतार का वर्णन बड़े ही विस्तार से किया। जैसे ही भगवान वासुदेव कृष्ण का प्राकट्य हुआ, गोलों और हर्षध्वनि से पंडाल गूंज उठा। महिलाओं ने बधाइयां गाईं, धूमधाम से नंदोत्सव मनाया गया। परीक्षित कृष्ण कुमार पहारिया व उनकी पत्नी कुसुम ने भागत जी की आरती उतारी, अंत में प्रसाद वितरित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया