चुनाव दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए संपर्क नंबर्स को दीवारों पर लिखवाएं
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* कमिश्नर और डीआईजी ने पोलिंग बूथों के अलावा फोर्स ठहरने वाले स्थानों का भी जायजा लिया
कोंच (जालौन)। मंडल कमिश्नर विमल कुमार दुवे एवं डीआईजी कलानिधि नैथानी ने लोकसभा चुनाव सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत तहसील क्षेत्र के सामान्य व क्रिटिकल मतदान केंद्रों के साथ साथ बाहर से आने वाली फोर्स के ठहरने वाली जगहों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज पिरौना (होमगार्ड के लिए), मां शारदा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हाईवे रोड बिलायां (पुलिस के लिए) ठहरने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतदान केंद्रों पर पेयजल, विद्युत, फर्नीचर, छाया, साफ-सफाई, शौचालय, रैंप आदि व्यवस्थाएं ठीक-ठाक मिलीं। उन्होंने कहा, दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर बनाए गए रैंप का निर्माण मानक के अनुरूप कराया जाए ताकि दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को मतदान करने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा, मतदान वाले दिन किसी समस्या के समाधान के लिए उपलब्ध संपर्क नंबरों की सूची को दीवारों पर लिखवाएं। उन्होंने कहा, जिला प्रशासन ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर लीं हैं। डीआईजी ने सभी अंतरजनपदीय/अंतरराज्यीय बैरियरों व जनपद में स्थापित आंतरिक बैरियरों पर नियुक्त एफएसटी/एसएसटी टीमों के द्वारा नियमित चेकिंग कर अवैध शराब/अवैध नकदी आदि की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्रिटिकल व बल्नेरबल मतदान केंद्रों में एसडीएम व सीओ की जिम्मेदारी फिक्स करते हुए कहा, पर्याप्त पुलिस बल व सीएपीएफ के साथ एरिया डोमिनेशन तथा फ्लैग मार्च के दौरान पीए सिस्टम व ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगों को भयमुक्त व निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए तथा ड्रोन कैमरों के माध्यम से क्षेत्र में सघन निगरानी कराकर चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जासवाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें