लोडर ने मारी बाइक में टक्कर, दो घायल
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच (जालौन)। नदीगांव रोड पर ग्रीन गार्डन के पास लकड़ी लदी एक लोडर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को झांसी रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह शिवम और दीपक नामक युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी नदीगांव रोड पर ग्रीन गार्डन के पास लकड़ी लदी एक लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए, उपचार के लिए उन्हें कस्बे के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में झांसी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने लोडर मौके से उठवा कर चौकी में खड़ी करा दी है। कोतवाल अजयब्रह्म तिवारी ने बताया है कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है, अगर मिलती है तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें