महिला की मौत तीन दिन बाद भी पहेली
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी
जालौन। अज्ञात कारणों के चलते महिला की हुई फांसी लगाकर मौत का मामला आज भी पहेली बना हुआ है।नगर क्षेत्र के मोहल्ला कछोरन निवासी पूरनलाल की पत्नी द्वारा शुक्रवार की रात को करीब 9 बजे दुपट्टा गले में फांस कर अपनी जीवन लीला कर ली थी।जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसका पंचनाम भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा था। पुलिस ने अज्ञात कारणों से फांसी पर झूली महिला के कारण का पता चलाने की बात कही थी तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन भी दिया था लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी महिला के मौत का कारण पता नहीं लग सका।बताते चलें कि पूरन लाल शुक्रवार को घर के बाहर दुकान पर बैठे थे। घर में अन्दर उनकी तरुणा देवी 35 वर्ष तथा 15 वर्षीय पुत्री गुडिया थी। घर में अंदर महिला ने कमरे में दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर कुंडी से लटक गयी। मां को फांसी के फंदे पर झूलता देखे बेटी दौड़ कर बाहर बैठे पिता के पास पहुंची। आनन फानन में पति आदि ने उसे फांसी के फंदे से निकाला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंच गया। चिकित्सालय में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया। पत्नी के फांसी लगाने के कारण हुई मौत की लिखित सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक रमेश सिंह, कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह मौके पर पहुंच थे तथा फोरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया। टीम ने चिकित्सालय व घर में पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर दी थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें