तेज रफ्तार टेम्पू के पलटने से एक की मौत पांच घायल
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी
जालौन।जालौन से उरई सवारी लेकर जा रहे तेज रफ्तार टेंपो डिवाइडर से टकराने पर पलटा। उसे पर बैठी आधा दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हुई वहीं एक सवारी की मौके पर मौत। राहगीरों की मदद से घायल सवारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उनका इलाज किया गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।सुबह तकरीबन 7:00 बजे जालौन से कुछ लोग उरई जा रहे थे जो देवनगर चौराहे पर किसी सवारी का इंतजार कर रहे थे उसी समय एक टेंपो चालक आया और उसने सभी आधा दर्जन से अधिक सवारियों को टेंपो में बैठकर उरई की ओर चल दिया। टेंपो चालक ने अपनी टेंपो तेज रफ्तार से चलाई जिस पर कुछ सवारियों ने इसका विरोध किया लेकिन वह चालक नहीं माना।तेज रफ्तार होने से वह अपना नियंत्रण खो बैठा और अकोदी दुबे के पास बने डिवाइडर से जा टकराया। डिवाइडर से टेंपो टकराने से वह पलट गया उसमें बैठी सवारी प्रवीण कुमार निवासी सहाव उम्र 35 वर्ष की टेंपो से दब जाने पर मौत हो गई तो वहीं कानपुर देहात के इरफान राहुल मनोज अबरार आदि गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में मदद की तो वहीं पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें