अतिवृष्टि से खराब हुई फसल के मुआवजा की मांग
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी
जालौन।अति वृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाये जाने की मांग किसानों ने तहसील दार से की। तहसीलदार ने उक्त फसल का सर्वे कराया।
कुठौदा बुर्जुग निवासी किसान गजेंद्र सिंह सेंगर राम सिंह पंकज सत्येंद्र आदि ने तहसीलदार को एक पत्र देते हुए बताया की इस वर्ष अधिक वर्षा तथा कोरा अधिक पढ़ने से गेहूं की फसल में 10 से 15% की हानि तथा मसूर मटर चना सरसों आदि की फसलों में 25 से 30 परसेंट का नुकसान हुआ है किसानों को आर्थिक मुआवजा देकर उनको सहायता दिलाई जाये। किसानों की मांग पर तहसील दार ने उक्त मौजा का सर्वे किये जाने का आदेश जारी किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें