भूसा बनाने वाली मशीन में लगी आग, मचा हड़कंप


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* खेत में पड़ी पराली से भूसा बनाते समय हुआ हादसा, बीस बीघा की पराली जली
कोंच (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव स्थित एक खेत में पड़ी पराली का भूसा बनाते समय अचानक भूसा मशीन में आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। इस आग में बीस बीघे की पराली भी जलकर खाक हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक तहसील मुख्यालय से सटे गांव पड़री में गांव के पास ही अरविंद कुमार का खेत है जिसमें गेहूं की पराली का भूसा बनाने के लिए सोमवार की शाम करीब 4 बजे भूसा मशीन चल रही थी। अचानक से भूसा मशीन में आग लग गई, ट्रॉली को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग कहर बन कर पराली में जा गिरी जिससे करीब 20 बीघा की पराली जलकर खाक हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीण जलती हुई भूसा मशीन दौड़ाकर खेत से बाहर सड़क किनारे खंदक में ले गए जहां पानी डालकर आग बुझाई। गनीमत रही की तेज हवा विपरित दिशा की ओर चल रही थी वरना आग गांव को भी अपनी चपेट में ले सकती थी जिससे बड़ी घटना घटित हो सकती थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया