व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस तीन आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज


जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी

जालौन। पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत पर  तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी कर गेहूं लेकर उसकी धनराशि का आज तक भुगतान न किये जाने पर मुक़दमा दर्ज किया।मोहल्ला पुरानीहाट निवासी प्रेमदास गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया था कि उनकी नवीन गल्ला मंडी में मां सिंह वाहिनी एंड कंपनी के नाम से एक फर्म हैं। जिसके माध्यम से वह विभिन्न फसलों की खरीद फरोख्त करते हैं। मंडी के व्यापारियों को गेंहू बेचना था इसके लिए झांसी के कमीशन एजेंट अनिल अग्रवाल ने व्यपारियों से संपर्क किया और बताया कि झांसी की फर्म आरवी ट्रेडिंग कंपनी में वह व्यापारियों के गेंहू को बिकवा देगे। सारी बातें तय होने के बाद उन्होंने अपनी फर्म से अप्रैल माह में 2099 क्विंटल गेंहू कीमत 51 लाख 93 हजार 20 रुपये, उक्त फर्म को भिजवा दिए। गेंहू उनकी फर्म के गोदाम पर रखवा दिया गया। इसी तरह से महेशचंद्र अग्रवाल निवासी पुरानीहाट ने अपनी फर्म मेसर्स गर्ग इंटरप्राइजेज से 1319 क्विंटल गेंहू कीमत 32 लाख 58 हजार 555 रुपये, उक्त फर्म पर भिजवाया। साथ ही मायादेवी गुप्ता निवासी बापूसाहब ने फर्म श्रीहरिक्रपा ट्रेडर्स के माध्यम से 2618 क्विंटल गेंहू कीमत 64 लाख 65 हजार 216 रुपये, उसी फर्म के गोदाम पर भेज दिया। व्यापारी ने माल के गोदाम पर पहुंचने के तुरंत बाद भुगतान का वादा किया था। लेकिन उसने आज तक भुगतान नहीं किया।  व्यापारियों ने आरवी ट्रेडिंग कंपनी नया बाजार दिल्ली प्रोपाइटर नितिन उर्फ पवन सिंघल, अनिल अग्रवाल फर्म अनिल अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी झांसी, तथा विकास अग्रवाल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी पुलिस ने मामले की जांच के बाद उक्त आरोपियों के खिलाफ एक करोड़ 49लाख 17हजार 491रुपये का भुगतान न किये जाने पर मामला दर्ज किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया