भदारी के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार, चार घायल
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच (जालौन)। कोंच उरई रोड पर सोमवार देर रात गांव भदारी के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चार लोग घायल हो गए। एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे उरई रोड पर ग्राम भदारी के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो कार नंबर यूपी 92 टी 4643 अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। घायलों के नाम नरेश (20) कुशवाहा पुत्र महेश, भानुप्रताप (30) पुत्र गंगाप्रसाद, महेश (55) पुत्र रामसेवक कुशवाहा सभी निवासी सुशील नगर उरई तथा लाखनसिंह पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम पनयारा बताए गए हैं। प्राथमिक उपचार देकर घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। सूचना पर कोतवाल अजयब्रह्म तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह, सागर चौकी इंचार्ज बलराम शर्मा भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस के मुताबिक संभवतः रोड पर गिट्टी पड़ी होने की वजह से यह हादसा हुआ होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें