पुलिस द्वारा अधिवक्ता को शांतिभंग का नोटिस भेजने पर वकीलों में नाराजगी


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। लोकसभा चुनाव को लेकर कोंच पुलिस द्वारा एक अधिवक्ता को शांतिभंग में पाबंद करने का नोटिस दिया है। अधिवक्ता ने बारसंघ में इस आशय का पत्र दिया है जिस पर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद निरंजन ने एसडीएम को पत्र लिखा और नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस को निर्देशित किया जाए कि वकीलों के मामले में इसकी पुनरावृत्ति नहीं करेगी।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने एसडीएम सुशील कुमार सिंह को पत्र लिखकर कहा कि कोंच कोतवाली की मंडी चौकी पुलिस ने बार संघ के सदस्य सुधीर दुवे को शांतिभंग में पाबंद करने का नोटिस भेजा है जिससे अधिवक्ताओं में इस बात को लेकर नाराजगी है कि क्या पुलिस को अब वकीलों से शांतिभंग का खतरा है। बारसंघ अध्यक्ष ने पत्र में कहा कि लोकसभा चुनाव दौरान थाना कोंच, कैलिया, नदीगांव, रेढ़र व एट पुलिस को निर्देशित किया जाए कि वो अधिवक्ताओं को शांतिभंग में पाबंद न करें। इस संबंध में एसडीएम सुशील कुमार सिंह का कहना है कि कोतवाली पुलिस द्वारा एक अधिवक्ता को शांतिभंग में पाबंद किए जाने की जानकारी  बारसंघ अध्यक्ष द्वारा पत्र देकर दी गई है। मामले की जांच कराई जाएगी कि पुलिस ने ऐसा क्यों किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया