'बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियां भी जरूरी'
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव 'सृजन'
कोंच (जालौन)। नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थान व सूरज ज्ञान शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज में रविवार रात रंगारंग वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया। अतिथियों ने बच्चों के टेलेंट की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है कि शिक्षा के साथ साथ उन्हें शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी पारंगत किया जाए।
नगर के पंचानन चौराहे के समीप स्थित सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज में रविवार रात वार्षिकोत्सव 'सृजन' का आयोजन इलाकाई विधायक मूलचंद्र निरंजन, घाटमपुर विधायक प्रतिनिधि सत्यप्रकाश कुरील और कोंच पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के आतिथ्य में किया गया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई जिसमें देशभक्ति, मतदाता जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर थीम बनाकर नाट्यों का मंचन एवं नृत्यों की प्रस्तुतियां की गईं। विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी राजबहादुर यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आनंद बोहरा, अनिल कुशवाहा कुदारी, प्रबंधक अंकुर यादव भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, कढ़ोरेलाल यादव बाबूजी, प्रबंध समिति की सदस्य काल्पना जैन, शिवानी यादव, आशीष यादव, सूरज ज्ञान मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मयूरी जैन, उप प्रधानाचार्य मनोहर प्रताप सिंह मंचस्थ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज ज्ञान शिक्षा प्रसार के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरबी जैन ने की, संचालन डॉ. आशुतोष मिश्रा एवं रोहित राठौर ने संयुक्त रूप से किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें