755 रुपए में 15 लाख के बीमा की 'नीवाबूपा एक्सीडेंटल पॉलिसी' शुरू की डाकघर ने


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* पॉलिसी में दुर्घटना के अलावा शादी विवाह, बच्चों की शिक्षा, अंतिम संस्कार तक के लिए प्रावधान 
कोंच (जालौन)। समय के साथ डाक विभाग भी अब अपनी योजनाओं में बदलाव ला रहा ताकि आमजन उसकी लाभकारी योजनाओं से जुड़ सके। डाक विभाग द्वारा शुरू की गई नीवाबूपा एक्सीडेंटल पॉलिसी भी ऐसी ही अनूठी योजना है जिसमें दुर्घटना से लेकर शादी-विवाह, शिक्षा यहां तक कि अंतिम संस्कार तक की अलग-अलग श्रेणियां हैं। पॉलिसी के तहत इंडिया पोस्टल बैंक में खाता होना चाहिए। उसके बाद व्यक्ति सालाना 755 रुपए जमा कर बीमा योजना का लाभ ले सकता है। 15 लाख रुपए का बीमा कवच डाक विभाग द्वारा दिया जाएगा। 
कस्बे के मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर तेज सिंह ने एक जानकारी में बताया कि इस पॉलिसी में 18 वर्ष की आयु से लेकर 65 वर्ष की आयु के लोगों को शामिल किया गया है। पॉलिसी के तहत यदि किसी व्यक्ति को सांप बिच्छू काटता है, एक्सीडेंट में मौत होती है तो 15 लाख रुपए की राशि का प्रावधान है। स्थायी दिव्यांगता पर भी 15 लाख रुपए बीमा का लाभ मिलेगा। दुर्घटना में हड्डी टूटने पर 25 हजार रुपए और जल जाने पर 10 हजार रुपए का लाभ मिलेगा। यदि किसी व्यक्ति ने इस योजना का लाभ लिया है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके बच्चे के लिए एक लाख रुपए शिक्षा अथवा एक लाख रुपए शादी के लिए मिल सकेंगे। साथ ही उस व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए की तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग बीमारियों से भी ग्रसित हैं, इस बात का भी इस पॉलिसी में ध्यान रखा गया है। यदि किसी व्यक्ति ने 755 रुपए जमा किए हैं तो वह पूरे साल घर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकता है। दुर्घटना होने पर व्यक्ति अगर निजी अस्पताल में उपचार कराता है तो उसे साधारण कमरे के 1 हजार रुपए और अगर आईसीयू कक्ष में है तो 2 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से प्राप्त होंगे। इसी तरह गर्भवती महिलाओं को भी निजी अस्पताल के कमरों में भर्ती रहने की सुविधा प्राप्त होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया