उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने चेकिंग के दौरान एक ओवरलोड बालू से लदे एक ट्रक को पकड़ा


जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी

जालौन।अवैध रूप से ओवरलोड वाहनों तथा खनन के खिलाफ चलाए जा रहा है अभियान से माफिया में हड़कंप बचा हुआ है रविवार को भी उपजिला अधिकारी ने औरैया रोड स्थित कुठौंद के पास ओवरलोड एक ऐसे ट्रक को पड़ा जिसकी नंबर प्लेट में सभी नंबर मिट हुए थे उसे रोक कर उसके कागजात मांगे गये कागजात ना दिखा पाने पर उसे कुठौद थाने में खड़ा कराया गया तथा इसकी सूचना खनन विभाग को दी गई। उपजिलाधिकारी अतुल कुमार द्वारा खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है वह ओवरलोड वाहनों के अलावा अवैध रूप से खनन में कार्य कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं शुक्रवार को उन्होंने मिट्टी के खनन में लगे रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा तो रविवार को उन्होंने एक ओवरलोड बालू से लदा एक ट्रक को पकड़ा जो ओवरलोड बालू लादे हुये था।जिनके पास खनन के कोई कागजात नहीं थे।कागजात न पाये जाने पर उक्त ट्रक को थाने में खड़ा कराया गया। उपजिलाधिकारी के द्वारा लगातार ओवर लैड बाहनो तथा खनन के खिलाफ चलाए जा रहै अभियान से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया