रोडवेज वस में तोडफोड करना ग्रीमीणो को पड सकता महंगा
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी जालौन। दुर्घटना के दौरान रोडवेज बस में तोडफोड करना ग्रामीणो को मँहगा पड सकता है। परिवहन निगम के जिम्मेदारो ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। विदित हो कि गत 25 मार्च को जोल्हूपुर- हमीरपुर रोड स्थित लमसर गाँव के पास रोडवेज बस से भिडकर एक बालिका सहित तीन लोग घायल हो गए थे जिस पर उत्तेजित हुए ग्रामीणो ने मौके से भाग रही बस का पीछा कर काशीरामपुर गाँव के पास बस को रोक लिया था हालाकि चालक परिचालक तो मौके से भाग निकले थे पर गुस्साये ग्रामीणो ने बस में जमकर तोडफोड की थी। हालाकि सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने बस में तोडफोड कर रहे ग्रामीणो को हटाकर बस को कब्जे में ले लिया था साथ ही पुलिस ने घायलो को अस्पताल में दाखिल कराकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी कब्जे में ले लिया था। लेकिन बस में तोडफोड की घटना को परिवहन निगम के अफसरो ने गम्भीरता से लिया है। सूत्रो की माने तो उन्होने तोडफोड में शामिल ग्रामीणो के खिलाफ तहरीर भी दी है। वही दुर्घटना के दौरान घायल हुए लोग भी परिवहन निगम के रूख को लेकर सशंकित है जिसके चलते उन्होने भी अभी तक कार्यवाही के लिए तहरीर नही दी है ।कोतवाली प्रभारी के अनुसार दुर्घटना के बाद बस में तोडफोड करना ठीक नहीं है पर दुर्घटना में घायल हुए लोग अभी तक पुलिस के पास नही आये हैं और आते तो जाँच कर अपेक्षित कार्यवाही की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें