बंगरा रोड स्थित आरा मशीन की दुकान में लगी आग,लाखो का नुकसान


जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी

जालौन। अज्ञात कारणों से आरा मशीन की दुकान में आग लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। तब तक तकरीबन वहां पड़ी काफी तादाद में लकड़ी जलकर स्वाहा हो गयी थी।दुकान मालिक ने लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया। 
मोहल्ला रावतान निवासी जितेंद्र सिंह की कन्हैयाधाम गेस्ट हाउस के सामने आरा मशीन की दुकान है। जिस पर वह लकड़ी काटने आदि का काम करते हैं। रोज की भांति बीती रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए। रात में करीब 12 बजे अचानक उनकी दुकान में आग लग गई।आग लगते ही लकड़ी का सामान रखा होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब आसपास के लोगों ने दुकान से आग की ऊंची, ऊंची लपटें निकलती देखी तो पुलिस व दमकल को सूचना दी।सूचना मिलते ही कोतवाल समेत दमकल की गाडी मौके पर पहुंच गई। दमकल ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग से दुकान में रखा जनरेटर, ग्राइंटर, आरी ब्लेड, पंखा, बैट्री व लकड़ी आदि सामान जल गया।दुकानदार जितेंद्र ने बताया कि आग लगने से उन्हें तकरीबन तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया