यूपीएस हरदू कंपोजिट में किया गया वरिष्ठ शिक्षक शिवकरन सिंह का विदाई समारोह
वीरेंद्र सिंह सेंगर
बिधूना औरैया।जनपद के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम हरदू प्राथमिक शिक्षा सेवा संवर्ग में अपनी सेवा पूरी कर चुके वरिष्ठ शिक्षक का आज विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बिधूना ब्लॉक के हरदू संकुल के यूपीएस हरदू के वरिष्ठ शिक्षक शिवकरन सिंह की सेवा के 62 वर्ष पूरी होने पर विद्यालय के संकुल प्रभारी अरुण प्रताप सिंह द्वारा शिक्षक विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कक्षा सात के बच्चों द्वारा रंगोली सजाई गई । कार्यक्रम का संचालन संजीव यादव द्वारा किया गया जिसमें वरिष्ठ शिक्षक को फूल माला से सम्मानित किया गया। अरुण प्रताप सिंह द्वारा प्रतीक चिह्न भेंट किया गया। इसके बाद अहले चमन, अवनीश कुमार,अनुज कुमार,मोनू राजपूत ,प्रदीप कुमार, बीना राजपूत, कृष्णा कुमारी, अर्चना शर्मा तथा आशीष कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिह्न भेंट किये गए। अन्य विद्यालयों से आये शिक्षकों में लतीफ अहमद यूपीएस बाँधमऊ, मान सिंह यूपीएस सूनीखेड़ा, गौरव व प्रेम सिंह पी एस कसहरी का सम्मान किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें