चार दिन बाद भी बारह लाख की चोरी का खुलासा नहीं
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया खुर्द में रिटायर्ड शिक्षक के सूने घर में हुई चोरी का मामला
कोंच (जालौन)। बड़ी बड़ी चोरियों के खुलासे के मामलों में पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है। नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया खुर्द में रिटायर्ड शिक्षक के सूने घर में धावा बोलकर चोर जेवर नगदी सहित लगभग 12 लाख का माल पार कर ले गए थे, लेकिन घटना के चार दिन बाद भी नदीगांव पुलिस जहां की तहां खड़ी दिखाई दे रही है। इधर 8 फरवरी की रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचीपुरी में हुई सगे भाइयों के घरों में लाखों की चोरी का भी खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।
सर्किल में एक के बाद एक हो रही चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया खुर्द में 28 मार्च को सेवानिवृत्त शिक्षक के सूने मकान में ऊपर वाले कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर दो हार, एक जोड़ी झुमकी, पांच अंगूठी, एक जंजीर व चांदी की पायलें व बिछुआ सहित लगभग एक लाख की नकदी चोर पार कर ले गए थे। रामपाल सिंह अपने परिजनों के साथ 18 मार्च को वृंदावन धाम में श्रीमद्भागवत कराने गए थे और 28 मार्च की शाम जब वह घर लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला और तत्काल नदीगांव पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने चोरी की एफआईआर भी दर्ज कर ली लेकिन घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने चोरों का सुराग तक नहीं लगा पाया है।
इंसेट में-
चार दिन बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे थानाध्यक्ष
कोंच। बड़ी बड़ी घटनाओं को भी हल्के में लेने की फितरत से पुलिस बाहर नहीं निकल पा रही है। सलैया खुर्द में चोरी की इतनी बड़ी वारदात के बाद भी थानाध्यक्ष का मौका-ए-वारदात पर नहीं पहुंचना निश्चित रूप से अधिकारियों की गंभीरता पर सवाल खड़े करता है। 12 लाख की चोरी कोई छोटी मोटी चोरी नहीं है और घटना के चार दिन बाद भी नदीगांव थानाध्यक्ष महोदय को मौका-ए- वारदात पर पहुंचने की फुर्सत तक नहीं मिली। रामपाल सिंह का कहना है कि चोरी खुलना राम भरोसे लग रहा है क्यों कि घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक थानाध्यक्ष महोदय मौके पर नहीं आए हैं।a
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें