एटीएम नगदी चोरी मामले में पुलिस ने एटीएम संचालन करने बाले सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन)। ए टी एम से नगदी चोरी की घटना में पुलिस को इस कम्पनी से जुडे लोगो पर ही शक है। जिसके चलते उन्होने ए टी एम संचालित करने वाली कम्पनी के प्रबंधन सहित तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नगर के मुहल्ला सदर बाजार निवासी धर्मेन्द्र प्रनामी मुहल्ला राजघाट में टाटा इन्डीकेट नामक कम्पनी का ए टी एम संचालित करते हैं। गुरूवार देरशाम वह ए टी एम में कैश रखने गए तो पता चला कि उसमे कैश ही नहीं है जबकि उसने उसमे 2 लाख रूपये रखे थे। शक होने पर उसने वहा पर लगे सी सी टी बी को देखा तो हकीकत सामने आ गयी जिसमे एक युवक ए टी एम का ताला खोलकर रूपये बैग मे भरकर ले जाता दिखा है। ए टी एम सँचालक ने रात में ही मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी और शुक्रवार को सँचालक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी।शिकायत मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने जाँच की तो कयी तथ्य उभर कर आये हैं। पुलिस ने संचालक की तहरीर पर ए टी एम संचालित करने वाली कम्पनी के प्रबन्धक, टेक्नीशियन तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ए टी एम से कैश चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी कामता प्रसाद की माने तो इस कार्य में कम्पनी का ही कोई कारिन्दा शामिल हैं क्योंकि ए टी एम तोडा नही बल्कि खोला गया है जो बगैर पासवर्ड और चाबी के सम्भव नही है ।उनके मुताबिक इसी बिन्दु पर जाँच चल रही है जिसमे ए टी एम प्रबंधन के साथ सँचालक भी शामिल हैं क्योकि जाँच के दौरान पुलिस को कयी अहम जानकारिया भी मिली है जिससे शक की सुई इस ओर भी घूम रही है और सब कुछ ठीक रहा तो इस मामले की हकीकत जल्दी ही सामने होगी।
सूत्र की तलाश में पुलिस खँगाल रही है क्षेत्र के कैमरे
ए टी एम से कैश चोरी में एक युवक ही शामिल नहीं था बल्कि उसका एक साथी भी आसपास ही मौजूद था जिसकी तस्वीर पास लगे सी सी टी बी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब उस स्थान से निकलने वाली सभी गलियो के कैमरे खँगाल रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें