होली मिलन समारोह प्रेम नारायण यज्ञिक के आवास पर रंग गुलाल से होली पर्व को मनाया गया
माधौगढ़ जालौन मधौगढ नगर मे चितौरा रोड बस स्टैंड के पास प्रेम नारायण याज्ञिक के आवास पर होली मिलन समारोह बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें समाज के संभ्रांत व्यक्ति की मौजूदगी में संपन्न कराया गया नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश यज्ञिक ने कहा कि सबसे पहले शिक्षा बहुत जरूरी है बच्चों को शिक्षा के लिए मां-बाप कितनी भी कई मेहनत करके अपने बच्चों को पढ़ाया शिक्षित बनाएं तभी समाज में जागरुकता आएगी पूर्व नगर अध्यक्ष अखिलेश कुमार साविता ने बताया कि सबसे पहले बच्चों को अच्छी शिक्षा देलाना चाहिऐ बच्चों को पढ़ाने मैं कभी कंजूसी नहीं करना चाहिए रिटायर्ड अध्यापक प्रेम नारायण याज्ञिक ने बताया बच्चों को पढ़ने के लिए जितना भी हो सके उतनी मेहनत करें बच्चों को पढ़ाया बच्चे पढ़ेंगे तभी समाज का परिवार का नाम रोशन होगा मौके पर पवन याज्ञिक डिकोली कृष्ण कुमार धमना यज्ञिक सोबरन यज्ञिक सुरेंद्र यज्ञिक विनय कुमार यज्ञिक राजकुमार वकील
डॉ राम प्रकाश याज्ञिक
शिवकुमार यज्ञिक रामफल
रामदास याज्ञिक त्यों
हरचरन याज्ञिक अनिल याज्ञिक सन्जू गोपाल दास महेश कुमार समस्त याग्निक सविता सेन समाज के व्यक्ति मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें