खपरैल टूटने को लेकर विवाद में आधा दर्जन के खिलाफ कार्रवाई


जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी

जालौन। खपरैल टूटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच गाली, गलौज, व मारपीट हो गई। मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। 
 ग्राम मांडरी में मुन्ना खां ने अपने घर की खपरैल को उतरवाया था। खपरैल को उतरवाकर उन्होंने पड़ोस में रहने वाले जसवंत सिंह के घर की ओर रखवा दिए थे। इसी दौरान बकरियों ने खपरैल पर चढ़कर उन्हें तोड़ दिया। खपरैल को टूटा देखकर मुन्ना खां और जसवंत के बीच विवाद होने लगा।विवाद बढ़ने पर मुन्ना पक्ष की ओर से मुबारक खां व बबलू एवं जसवंत पक्ष की ओर से नरेंद्र व कृष्णा आ गए। दोनों पक्षों के बीच गाली, गलौज के बाद मारपीट भी हो गई। मारपीट और गाली, गलौज के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनकर दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया