एक दुकान पर सौदा लेने के लिए रुके राहगीर की बाइक पार कर ले गए चोर, एफआईआर
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* सीओ मड़ावरा की टीआर में पास हो गई कोतवाली पुलिस
कोंच जालौन। एक लंबा तगड़ा जवान बदहवास सा कोतवाली पहुंचा। उसने अपना नाम कमल पुत्र प्यारेलाल निवासी एट बताया और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह एट से जालौन के लिए अपनी बाइक पर निकला था। कोंच में सड़क किनारे बाइक खड़ी करके वह एक दुकान से कुछ सामान लेने लगा और जब वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी। उसने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक बरामद करने की मांग की। दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए और कोतवाली में अफरातफरी सी मच गई। हालांकि पुलिस की घाघ नजरों में पीड़ित का हुलिया खटक रहा था सो उसने सबसे पहला काम यह किया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली। इसी बीच जनपद ललितपुर के मड़ावरा सर्किल के डिप्टी एसपी राजेश श्रीवास्तव कोतवाली पहुंच गए। बताया गया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर वह टेस्ट रिपोर्ट लिखाने कोतवाली आए थे। जिस बदहवास से आए व्यक्ति ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई वह सीओ के पेशकार देवेंद्र सिंह थे। इस तरह मड़ावरा सीओ की टेस्ट रिपोर्ट में कोतवाली पुलिस पास हो गई। इस दौरान कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह, दरोगा संदीप कुमार, रिंकू चौधरी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें