मारपीट में एफआईआर दर्ज
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया बुजुर्ग में एक किसान के खेत से जेसीबी चालक जबरन जेसीबी निकालने लगा। किसान ने विरोध किया तो उसने किसान के साथ मारपीट कर दी। ग्राम सलैया बुजुर्ग निवासी संतोष कुमार पुत्र रामशरण ने कैलिया पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि रविवार की सुबह उसके खेत में जेसीबी चालक हरजन पुत्र मुरलीधर कुशवाहा निवासी सिंगौसा थाना दबोह व एक अज्ञात व्यक्ति ने जेसीबी जबरन घुसा दी, मना करने पर जेसीबी चालक ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। कैलिया पुलिस ने हरजन सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें