श्मशानघाट में मिट्टी डालने को लेकर हुआ विवाद
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी
जालौन।श्मशानघाट का निर्माण में कब्रिस्तान से उठाई जा रही मिट्टी को लेकर हुआ विवाद।ग्रामीणो ने उक्त समस्या का गांव ही मिलकर किया निस्तारण। अकोढी दुवे में श्मशानघाट का निर्माण कराया जा रहा है।श्मशानघाट घाट के लिए कबिस्तान से ठेकेदार द्वारा मिट्टी उठाई जा रही थी जिसको लेकर आपस में मिट्टी उठाने को लेकर विवाद हो गया।जब यह समस्या ग्रामीणों के पास पहुंची तो गांव के गणमान्य लोगों ने अपनी पहल की तथा उक्त समस्या को बैठकर गांव में ही निस्तारण कर लिया। तथा श्मशान घाट का निर्माण कर रहे ठेकेदार को कब्रिस्तान से मिट्टी उठाने के लिये मना कर दिया जिसपर ठेकेदार ने अन्य स्थान से मिट्टी उठाने का भरोसा दिलाया।
बताते चलें कि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में श्मशानघाट निर्माण को स्वीकृत कराया है। लगभग नौ लाख की लागत से बनने वाले श्मशानघाट का पंचायत भवन के पास ठेकेदार ने कार्य शुरू करा दिया है। श्मशानघाट के लिए बनाए गए चबूतरा के लिए मिट्टी की आवश्यकता थी। भराई के लिए आवश्यक मिट्टी को खरीदने की जगह ठेकेदार पास में ही खाली पड़ी जमीन से खुदाई करने लगे। यह स्थान कब्रिस्तान था। ग्रामीणों ने कब्रिस्तान से मिट्टी उठाने पर विरोध शुरू कर दिया और मिट्टी नहीं उठने दी। मिट्टी उठाने को लेकर शुरु विवाद के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों के विरोध के बाद काम बंद हो गया। बाद में मौके पर गांव के और भी लोग पहुंच गए। जिन्होंने समझाने बुझाने के बाद मामले को शांत कराया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें