बाजार में स्थित रामलीला भवन के पास फिर से अज्ञात कारणों से लगी आग
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी
0-पुलिस से लिये बनी पहेली,आखिर दो दिन में अज्ञात कारणों से आग का क्या रहस
जालौन।रामलीला भवन के पास लगे लकड़ी के टाल तथा आरा मशीन पर भी देर रात्रि अज्ञात कारणों के चलते आगे लगी।लेकिन पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मी की सूझबूझ के चलते उक्त आग पर काबू पाया गया।आखिर कौन है जो आरा मशीनो तथा लकडी के टालो में आग लगा रहा है। शुक्रवार की रात्रि में कन्हैया धाम बंगरा रोड पर अज्ञात कारणों के चलते आगे लगी थी तो वहीं शनिवार की रात्रि में बाजार के बीचों बीच गोविन्देश्वर मंदिर के पास रामलीला भवन के पास आग का मामला प्रकाश में आया बताते चलें कि रामलीला मैदान के आसपास चारों तरफ लकड़ी का कारोबार होता है वहीं आरा मशीन भी है शनिवार की रात्रि में फिर से किसी अज्ञात कारण के चलते उस आरा मशीन के पास लकड़ी के टाल में आग लग गयी।लेकिन वहां मुस्तैद पिकेट डियूटी कर्मी ने अपनी सूझबूझ के चलते बडी घटना होने से बचा ली।उसे जब आग लगी देखी तो तत्काल इसकी सूचना दमकल को दी तथा वहीं पास में लगी समर सेविल से आग पर पानी डालने लगा जिससे जब तक दमकल आती तब तक उसने आग को बढ़ने नहीं दिया ओर बड़ी घटना होने से बचाया।इस रामलीला भवन के पास लकड़ी के कारोबार के अलावा बहुत से परिवार भी रहते हैं।यह बाजार बाजार में स्थित है।जिससे बड़ी घटना होते हैं ये बची।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें