महिला की चेन छीन कर भागे बाइक सवार बदमाश

 



रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* काली मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी महिला, सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस 
कोंच (जालौन)। काली माता मंदिर से दर्शन कर घर की ओर वापस लौट रही एक महिला के गले से चेन छिनैती की घटना सामने आई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि बाइक सवार बदमाश महिला के गले में पड़ी सोने की चेन छीन कर भाग जाने में कामयाब रहे। महिला के पति ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है।
कस्बे के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी जयराम तिवारी पुत्र विद्याधर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार की शाम करीब 6:40 बजे उसकी पत्नी मालती तिवारी धनुताल के समीप स्थित काली माता मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रही थी। रास्ते में न्यू कुशवाहा लॉज के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर पत्नी के गले में से सोने की चेन छीन ली और तेजी से भाग गए। पत्नी ने मौके से ही घटना की सूचना यूपी 112 व सुरही चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए लेकिन फुटेज में दिख रहे आरोपी युवकों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। जयराम ने उक्त घटना को लेकर कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। कोतवाल अजयब्रह्म तिवारी का कहना है कि मामला संदिग्ध है, किसी को फंसाने के लिए कहानी बनाई गई हो सकती है। मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि प्रत्येक शनिवार को काली माता मंदिर पर सैकड़ों दर्शनार्थियों की भीड़ जुटती है, इस चेन स्नेचिंग की घटना से श्रद्धालुओं में असुरक्षा का भाव देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में नवरात्रि के मौके पर ऐसी घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए बाकई एक बड़ी चुनौती है क्योंकि नगर में बीते दो माह के दौरान टप्पेबाजी जैसी कई घटनाएं घटित हुईं हैं और इनमें से अधिकांश घटनाओं का अभी तक कोई खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया