मौसम के बदलने पर मच्छरों का प्रकोप बढ़ा


जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी

0-ग्रामीण क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चौपट होने मच्छरों का प्रकोप चरम पर

जालौन। मौसम में परिवर्तन के साथ ही मच्छरों ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। फॉगिंग न होने से मच्छर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। लोगों ने नगर में फॉगिंग मशीन चलवाने की मांग समाजसेवी ने उच्चाधिकारियों से की।

मौसम में परिवर्तन के साथ ही मौसम में गर्माहट शुरू हो चुकी है। मौसम परिवर्तन के चलते मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। इन दिनों लोग मच्छर के डंक से परेशान हैं। हालात यह है कि रात में ही नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी मच्छर काट रहे हैं। वहीं, शाम के बाद लोगों को घर में रहना मुश्किल हो गया है। लोग मच्छर से बचने के लिए तरह तरह के मच्छर धूप, अगरबत्ती, लिक्विड आदि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। मच्छर के कारण डेंगू व मलेरिया फैलने का खतरा मंडरा रहा है। कुठौदा बुर्जुग ग्रामीण समाज सेवी गजेंद्र सिंह चौहान,खनुवां सोनू, रमजान, कैथ निवासी पवन, मनीष, आदि ने बताया कि गांव में सफाई आदि न होने से तथा मौसम के बदलने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। डीडीटी पाउडर का छिड़काव नहीं होने से भी परेशानी बढ़ रही है। गांव में फॉगिंग मशीन भी नहीं चलवाई जा रही है। यही कारण है कि दिन प्रतिदिन मच्छरों की संख्या बढ़ने के साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है। लोगों ने खंड विकास अधिकारी  से मांग करते हुए कहा कि बदलते मौसम में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए गांव में दवा एवं फॉगिंग कराई जए। जिससे लोगों को मच्छरों के कारण होने वाले रोगों और परेशानियों से राहत मिल सके।  इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मच्छरों की दवाई का छिड़काव पंचायत विभाग आज तक नहीं किया गया है इसमें स्वास्थ विभाग द्वारा ही दवाई भेजी जाती है फिर भी अगर ऐसी कोई योजना है तो जानकारी करके समस्या का निस्तारण किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया