5 अप्रैल को कोंच में लगेगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

 


रिपोर्ट
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच (जालौन)। निःशुल्क नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन 5 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 10 से अपरान्ह 2 बजे तक पुरानी स्टेट बैंक के सामने स्थित गली में किया जाएगा। शिविर के संयोजक और विमल नेत्र परीक्षण केंद्र के संचालक कुलदीप सिंह ने बताया कि नारी समर्थता साईं आई हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किए जा रहे शिविर में नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क रूप से चश्मे और दवाएं दीं जाएंगी। मोतियाबिंद पाए जाने पर ऑपरेशन के लिए निःशुल्क रूप से अधिग्रहित वाहनों द्वारा कानपुर भेजा जाएगा और ऑपरेशन के पश्चात उसी वाहन से वापस कोंच लाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड धारकों के नेत्र रोगियों का ऑपरेशन फेको विधि द्वारा निःशुल्क रूप से किया जाएगा।कुलदीप सिंह ने क्षेत्रवासियों से नेत्र शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया