कूलर में आ रहे करेंट से 50बर्षीय युवक की मौत
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी
जालौन कूलर के करंट से सरस्वती शिशु मंदिर का चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की इलाज के दौरान हुई मौत ,घर में मचा कोहराम ।
मोहल्ला बालम भट्ट निवासी नन्हेंलाल पुत्र खुशी लाल उम्र 50 वर्ष कूलर की साफ सफाई के दौरान करेंट लगने से मौत होने की सूचना प्रकाश में आयीं। परिवारी जनो की जानकारी के चलते मौसम में गरमाहट होने पर घरों में कूलर पंखा की साफ सफाई कर रहे थे शुक्रवार को वह कूलर की सफाई कर उसको चलाकर देख रहा था ,नन्हेंलाल ने जैसे ही कूलर का पिलक बोर्ड में लगाया तो कुलर में करंट आने लगा ,और उन्होंने जैसे ही कूलर को पकड़ा तो उसमें आ रहे करंट से वह मौके पर ही बेहोश हो गया और गिर गया,जब परिजनों ने उन्हें देखा तो है अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक सरस्वती शिशु मंदिर में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद पर कार्यरत था नन्हे की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें