कन्हैयालाल अग्रवाल मेमोरियल बाल विद्या मंदिर का 44वां वार्षिक परीक्षा फल हुआ वितरण
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी
0-सास्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं दी मन मोहक प्रस्तुतियां
जालौन।कन्हैयालाल अग्रवाल मेमोरियल बाल विद्या मंदिर का 44 वां वार्षिक परीक्षा फल छात्राओं को वितरण किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम में मन मोहक कार्यक्रमो की भी प्रस्तुतियां दी गयी। परीक्षा फल में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कार बितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कन्हैयालाल अग्रवाल मेमोरियल बाल विद्या मंदिर का 44 वां वार्षिक परीक्षा फल शनिवार को विद्यालय के सभागार में वितरण किया गया जिसमें बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। एलकेजी से अन्या गुप्ता यूकेजी के आदनिक अग्रवाल फर्स्ट से राजदीप सेकंड से राज अग्रवाल थर्ड से आयुष गुप्ता फोर्थ से वर्धा पांडे फिफ्थ से सुरती द्विवेदी सिक्स से अर्पित सेविन से सरस गुप्ता 8th से सौम्या दीक्षित 9th से आदित्य गुप्ता तथा 11 th से आयुष अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी में पास हुए छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से शील्ड रिजल्ट कार्ड तथा उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय की डायरेक्टर पूरन चंद्र,खुशबू अग्रवाल प्रधानाचार्य आशीष कुमार चतुर्वेदी ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें