शनि देव महाराज पर आयोजित यज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण में
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। श्री शनि धाम गुढ़ा न्यामतपुर में नौ दिवसीय शनि यज्ञ की तैयारियां अंतिम चरण मे।कलश यात्रा को लेकर बनाई जा रही रणनीति।
ग्राम गुढ़ा न्यामतपुर में 29 फरवरी दिन गुरुवार से प्रारंभ होने वाले नौ कुंडीय श्री शनि यज्ञ की बुधवार को तैयारियो को लेकर अंतिम चरण दिया जा रहा है। कार्यकर्ता यज्ञ की तैयारियां पूर्ण करने में लगे। कालपी बनखंडी देवी के महन्त जमनादास जी महाराज की देखरेख में यज्ञ का संचालन किया जा रहा वह यज्ञ की तैयारियों को पूर्ण कराने में कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं और जो भी खामियां रह गई है उनको भी आज रात तक दुरस्त कर दिया जायेगा। शनि धाम यज्ञ के आयोजक पंडित बृजेश महाराज ने बताया कि आज रात तक जो भी तैयारी रह गई है उनका पूर्ण कर लिया जाएगा । कल गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे से शनि यज्ञ की कलश यात्रा जालौन के बड़ी माता मंदिर से प्रारंभ की जाएगी और शनि यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें