नौ दिवसीय श्री राम कथा के समापन के बाद विशाल भंडारा
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। कुठौंदा बुजुर्ग में आयोजित हो रही नौ दिवसीय श्री राम कथा के समापन के बाद आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमे हजारों भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञात है कि ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में विगत नौ दिनों से श्री राम कथा का आयोजन चल रहा था। विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री एवं कथा व्यास आचार्य तेजस ने नौ दिवसीय श्री राम कथा में श्री राम से जुड़े प्रसंग अत्यंत मार्मिक एवं भावपूर्ण तरीके से जनता के सम्मुख प्रस्तुत किये। उनके द्वारा प्रस्तुत श्री राम कथा ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। श्री राम कथा से प्रभावित जनमानस ने आचार्य तेजस की राम कथा की भूरि भूरि प्रशंसा की। कथा समापन के उपरांत ग्रामीणों के सहयोग से विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया। जिसमें आसपास के गांवों के ग्रामीण भी हजारों की संख्या में सम्मिलित हुए और उन्होंने प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें