एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक


उरई(जालौन)।राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)प्रथम दल ने बताया कि ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत प्रवर्तन दल जालौन द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों व सड़क पर लगे यातायात संकेतों के प्रति जागरुक किया गया और जो भी व्यक्ति मार्ग पर सड़क सुरक्षा नियमों व अन्य अभियोगों का उल्लंघन करते हुए पाए गए ऐसे 2046 वाहनों के विरुद्ध चालान व 179 वाहनों के विरुद्ध निरुद्ध की कार्यवाही की गयी।

दिनाँक 01 फरवरी, 2024 से 26 फरवरी, 2024 तक जनपद जालौन के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा 2046 वाहनों के विरुद्ध चालान व 179 वाहनों के विरुद्ध निरुद्ध की कार्यवाही कर रु0 130.16 करोड़ राजस्व जमा कराया गया, जो गत वित्तीय वर्ष की तुलना में 18.73 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। जनपद जालौन पूरे उत्तर प्रदेश मंे राजस्व वसूली में छठे स्थान पर है। दिनाँक 01 फरवरी, 2024 से 28 फरवरी, 2024 तक का विवरण सं0 अभियोग वाहनों की

संख्या बिना नम्बर प्लेट के वाहन का संचालन करने के अभियोग में 445, बिना सीट बेल्ट के वाहन का संचालन करने के अभियोग में 320, बिना हेलमेट के वाहन का संचालन करने के अभियोग में 940, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने के अभियोग में 113, मार्ग पर राँग साइड वाहन चलाने के अभियोग में 115, बिना बीमा के वाहन का संचालन करने के अभियोग में 239 का विशेष ध्यान रखें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया