शेड्यूल मेंटेनेंस के लिए कोंच आए थे आईडब्ल्यू रेलवे


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* माना कि सड़क की हालत खराब है, उच्चाधिकारियों को देंगे रिपोर्ट
कोंच (जालौन)। रेलवे के अधिकारी बुधवार को यहां शेड्यूल मेंटेनेंस के लिए आए थे, न कि डीआरएम के प्रतिनिधि के तौर पर। उन्होंने यहां रेलवे स्टेशन के भीतर का निरीक्षण करने के बाद स्टेशन के बाहर का भी जायजा लिया। हालांकि उन्होंने माना है कि रेलवे की सड़क खराब है और इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अपनी रिपोर्ट देंगे।
आईडब्ल्यू रेलवे उरई विवेक द्विवेदी बुधवार को कोंच रेलवे स्टेशन पर आए थे। उन्होंने स्टेशन के अंदर से लेकर बाहर तक तमाम चीजों का अवलोकन किया। इस दौरान उनके आने की खबर सुनकर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और तमाम सभासद भी रेलवे स्टेशन पहुंच गए और बाहरी निरीक्षण के दौरान रेलवे के अधिकारी के साथ रहे। आईडब्ल्यू ने बताया है कि यह उनका रुटीन निरीक्षण था और वह शेड्यूल मेंटेनेंस के लिए यहां आए थे। उन्होंने इस बात से भी साफ इंकार किया कि वह डीआरएम के प्रतिनिधि के तौर पर कोंच आए थे। पार्क विकसित करने की संभावनाएं तलाशने या सड़क निर्माण को लेकर वह स्थिति देखने नहीं आए थे, अलबत्ता उन्होंने यह जरूर माना कि सड़क बाकई खराब है और इस बारे में वह उच्चाधिकारियों को भी लिखेंगे। गौरतलब है कि कोंच पालिका प्रशासन सड़क निर्माण और रेलवे स्टेशन के पास पार्क विकसित करने की संभावनाओं पर आगे बढ़ रहा है और उसने इसके लिए डीआरएम से अनापत्ति मांगी है। बुधवार को जब आईडब्ल्यू उरई यहां आए तो लोगों को गलतफहमी हो गई कि डीआरएम ने अपना प्रतिनिधि भेजा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया