लोक सभा चुनाव में यहां बारह स्कूल कॉलेजों में रुकेगा फोर्स
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* सीओ व कोतवाल ने चार विद्यालयों का किया निरीक्षण
* कोंच में सात विद्यालय व सर्किल में हैं बारह विद्यालय जिनमें रुकेगा फोर्स
कोंच (जालौन)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना भले ही जारी न हुई हो लेकिन प्रशासन लगातार अपनी तैयारियों में जुटा है। गुरुवार को सीओ उमेश कुमार पांडे व कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने चार स्कूल कॉलेजों का जायजा लिया जहां बाहर से आने वाली फोर्स को रुकाया जाना है। सीओ ने बताया, कोंच में सात और सर्किल में बारह स्थानों पर फोर्स रुकेगा।
सीओ उमेश कुमार पांडे, कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, मंडी चौकी इंचार्ज नितीश कुमार ने गुरुवार को कस्बे के चार विद्यालय मथुराप्रसाद महाविद्यालय, अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय, सूरज ज्ञान महाविद्यालय, सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया और वहां विद्युत, पानी, शौचालय एवं हॉल को देखा गया है। निरीक्षण में छिटपुट कमियां मिलने पर विद्यालय प्रधानाचार्य को उन्हें दूर करने के लिए कहा गया है कि वे समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा लें जिससे रुकने वाले फोर्स को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि कस्बे में मथुरा प्रसाद महाविद्यालय, अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय, सूरज ज्ञान महाविद्यालय, सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज, सेठ बद्रीप्रसाद महाविद्यालय, एमएसडी महाविद्यालय तीतरा खलीलपुर व आईटीआई में पुलिस फोर्स रुकने की व्यवस्था की जा रही है। उधर नदीगांव में जिला परिषद इंटर कॉलेज, कैलिया में खचेरे लाल महाविद्यालय पीपरी कलां, एट में लखनलाल पटेल महाविद्यालय, मां शारदा पब्लिक स्कूल व जनता इंटर कॉलेज को फोर्स के रोकने के लिए चिन्हित किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें