भारत विकास परिषद की प्रमुख शाखा के मृत्युंजय श्रीवास्तव बने अध्यक्ष, प्रेम गुप्ता सचिव
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन ।भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा जालौन का सत्र 2024-25 के लिए निर्वाचन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। मृत्युंजय श्रीवास्तव को अध्यक्ष, प्रेम कुमार गुप्ता को सचिव, अरविंद श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष तथा श्रीमती ऊषा गुप्ता को महिला संयोजिका सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया।
उपरोक्त निर्वाचन प्रांत द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी अजय महतेले एवं रितेश तरसौलिया की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में वर्तमान अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि गठन के समय से ही परिषद की प्रमुख शाखा परिषद की रीति व नीति के अनुसार संपर्क, सेवा ,संस्कार, सहयोग ,समर्पण के कार्य कर रही है। भारत विकास परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश अनुसार भारत को जानो, समूह गान ,गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन, राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह आदि कार्यक्रम समय-समय पर पूर्ण मनोयोग व गरिमा के साथ आयोजित किए गए हैं।विगत वर्ष में आठ नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर व विभिन्न सामाजिक समारोहों, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, स्थापना दिवस में सक्रिय सहभागिता रही है। अपने उद्बोधन में चुनाव अधिकारी व पूर्व महासचिव अजय महतेले ने कहा की प्रमुख शाखा प्रांत की अग्रणी शाखों में है। पूर्ण लोकतांत्रिक वातावरण में नवनिर्वाचित दायित्वधारी परिषद के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे । सहचुनाव अधिकारी रितेश तरसोलिया ने कहा कि प्रमुख शाखा परिषद के निर्धारित मानडण्डों के अनुसार समाज के लिए प्रेरणादायी कार्य कर रही है।आज हुए निर्वाचन में अध्यक्ष पद हेतु मृत्युंजय श्रीवास्तव के नाम का प्रस्ताव अखिलेश गुप्ता जी और समर्थन जगदीश प्रसाद मिश्रा व मंगल सिंह चौहान ने किया। सचिव पद हेतु प्रेम कुमार गुप्ता के नाम का प्रस्ताव पियूष गुप्ता ने समर्थन राजकुमार सोनी व सुनील गुप्ता ने किया। कोषाध्यक्ष पद हेतु अरविंद श्रीवास्तव के नाम का प्रस्ताव संतोष कुमार पोरवाल ने व समर्थन मनोज बाथम व दीप चंद्रगुप्त ने किया। पूरे सदन ने सर्वसम्मति से महिला संयोजिका हेतु श्रीमती उषा गुप्ता के नाम का अनुमोदन किया। बैठक में उपस्थित प्रमुख शाखा के उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव एडवोकेट ,डॉक्टर भूपेंद्र सिंह पटेल, गौरव गुप्ता ,पंकज गर्ग, बलराम सोनी ,सौरभ अग्रवाल, अनुरुद्ध बिश्नोई नीटू, अश्विनी द्विवेदी आदि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें