दिनचर्या और खानपान में लापरवाही से बढ़ रही हैं लीवर से संबंधित समस्याएं-डॉ बुंदेला


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* नीमा के सेमिनार में जुटे डॉक्टरों ने लीवर से जुड़ी समस्याओं पर जताई चिंता
कोंच (जालौन)। झांसी से आए डॉ. रामप्रताप सिंह बुंदेला ने यहां एक सेमिनार में कहा कि कुछ समय से लीवर संबंधी बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की संख्या बहुत बढ़ रही है जो काफी चिंता का विषय है। इन बीमारियों की मुख्य वजह दिनचर्या और खानपान में लापरवाही भी है। शुरुआत में लोगों को इन परेशानियों का पता नहीं चलता है। अगर शरीर में हल्की फुल्की कोई दिक्कत होती भी है तो लोग इसे हल्के में लेते हैं । बाद में यही छोटी समस्या बड़ी बीमारी के रूप में सामने आ जाती है। उन्होंने कहा कि गैस्ट्रो और लीवर संबंधी समस्याओं से बचने के लिए लोगों को संयमित और सादा आहार लेने की जरूरत है।
चिकित्सकों के प्रमुख संगठन नीमा की कोंच इकाई द्वारा बुधवार देर शाम सात बजे नगर के एक होटल में सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें जुटे तमाम विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दिनों दिन बढ़ रहीं लीवर संबंधी समस्याओं पर चिंता जताते हुए रोगियों को इस बीमारी से बचाए जाने के उपायों पर चर्चा की। सेमिनार की शुरुआत चिकित्सा के जनक धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। अतिथि के रूप में झांसी से पधारे लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. रामप्रताप सिंह बुंदेला और नीमा इकाई कोंच के अध्यक्ष डॉ. आलोक निरंजन सहित तमाम स्थानीय और सरकारी वरिष्ठ चिकित्सकों का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया