रोगी की समय रहते जांच की जाए तभी सही दवाएं देकर जल्द ही रोगी को ठीक किया जा सकता है-डॉ. अन्विता

रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* कोंच सीएचसी में डब्ल्यूएचओ ने आयोजित की बीपीडी, एमआर व एएफपी वर्कशॉप 
कोंच (जालौन)। डब्ल्यूएचओ द्वारा सीएचसी कोंच में वर्कशाप आयोजित की गई जिसमें बीपीडी, एमआर व एएफपी के मामलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एसएमओ डॉ. अन्विता मिश्रा ने वर्कशॉप में शामिल सीएचसी कोंच व पीएचसी पिंडारी के डाक्टरों और फार्मासिस्टों को जानकारी देते हुए बताया कि चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में निकलने वाले छोटे दानों, अचानक से होने वाले लुंजपन, गला घोटू, काली खांसी आदि के लक्षण अगर किसी व्यक्ति में पाए जाएं तो उस व्यक्ति या रोगी की समय रहते जांच की जाए ताकि रोग के बारे में सही से पता चल सके और फिर जरूरत दवाएं देकर जल्द ही रोगी को ठीक किया जा सकता है। उन्होंने इन रोगों की पहचान कर रोगों से बचने के लिए जनमानस को जागरूक करने पर भी जोर दिया। इस दौरान कोंच सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार शाक्य, पिंडारी पीएचसी प्रभारी डॉ. कमलेश राजपूत, डॉ. रामकरण गौर, डॉ मानवेन्द्र सिंह, डॉ. उपेंद्र, डॉ. सविता देवी, फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया