सर्वे के बाद दस से पंद्रह फीसदी फसल में नुकसान बताया अधिकारियों ने
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुईं फसलों का एसडीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
कोंच (जालौन)। गुजरे आठ दिन के भीतर दो दफा बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने से खेतों में थ्रेसिंग के लिए कटी पड़ी हरी और सफेद मटर के अलावा पकने के लिए खड़ी गेहूं, सरसों, चना, मसूर आदि फसलें नष्ट हो जाने से बुरी तरह से परेशान किसान अब सरकारी इमदाद मिलने की आस में शासन प्रशासन की ओर टकटकी लगाए देख रहा है। अधिकारियों ने सर्वे के बाद फसलों में दस से पंद्रह फीसदी तक का नुकसान बताया है।
तहसील क्षेत्र के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने पर मंगलवार की सुबह एसडीएम सुशील कुमार सिंह और तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता ने पिरौना और पिंडारी क्षेत्र के कई गांवों में जाकर खेतों में नष्ट हुईं फसलों का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि फसलों में करीब दस से पंद्रह प्रतिशत का नुकसान पहुंचा है जिसमें मटर की फसल अधिक प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि नुकसान की पूरी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है जिसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद शासन द्वारा पीड़ित किसानों को सहायता प्रदान की जाएगी। इस दौरान एसडीएम व तहसीलदार ने खेतों में क्रॉप कटिंग का भी सर्वे किया। इस दौरान संबंधित कानूनगो और लेखपाल व किसान मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें