महिलाओं के साथ मारपीट के मामलों की शिकायत पुलिस से, एक मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। ग्राम कुंवरपुरा में एक महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। दूसरा मामला गांव धनौरा का है जिसमें शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी निर्मला पत्नी माता प्रसाद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बुधवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपनी बेटी के साथ पशु बाड़े में चारा काट रही थी। इसी दौरान गांव की रहने वाली पड़ोसिन अपनी बहू और नातिन के साथ बाड़े में घुस आई। वे सभी उसकी बेटी के साथ गाली गलौज करने लगीं, जब उसने उन महिलाओं द्वारा दी जा रही गालियों का विरोध किया तो उन तीनों ने मिलकर उसे व उसकी बेटी को जमीन पर पटक कर बुरी तरह मारा पीटा, यहां तक कि उसकी बेटी के सिर के बाल खींचकर उखाड़ दिए। निर्मला ने बताया कि शोरगुल सुनकर पड़ोसियों को मौके पर आता देख वे तीनों जान से मारने की धमकी देकर मौके से चलीं गईं। निर्मला ने उक्त घटना को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरे मामले के मुताबिक ग्राम धनौरा निवासी महिला डॉली गुर्जर पत्नी राहुल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि 28 फरवरी को गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट की और उसे मारने की धमकी दी। डॉली की तहरीर पर पुलिस ने चंद्रपाल सिंह गुर्जर पुत्र गुरुदत्त सिंह निवासी धनौरा व दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया