यज्ञ की भव्य शोभा यात्रा से राम मय हुआ जालौन
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
0-शनि मंदिर गूढ़ा में नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन
जालौन ।श्री शनि धाम मंदिर गूढ़ा के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित नौ कुंडी रुद्र महायज्ञ ,श्रीमद् भागवत कथा एवं जप अनुष्ठान कार्यक्रम की भव्य शोभा यात्रा नगर में प्रमुख मार्गो से निकाली गई ।शोभायात्रा द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर छोटी माता मंदिर, तहसील, बस स्टैंड ,काली माता मंदिर होते हुए गूढ़ा स्थित शनि धाम मंदिर में पहुंचकर संपूर्ण हुई। भव्य शोभायात्रा में कई रथों पर भागवताचार्य ,साधु संत व आचार्य गण विराजमान थे ।सैकड़ो की तादाद में महिलाएं मंगल कलश लेकर शोभा यात्रा को अद्भुत रंग प्रदान कर रही थीं। डीजे की धुन पर सैंकड़ों भक्तजन शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे ।नौ कुंडी रुद्र महायज्ञ के संरक्षक परम पूज्य श्री जमुना दास जी महाराज महन्त श्री वनखन्डीदेवी शक्तिपीठ ने बताया की विशाल यज्ञ 9 मार्च को संपूर्ण होगा। इस रुद्र महायज्ञ में प्रतिदिन महामृत्युंजय जाप, गायत्री मंत्र जाप ,श्री सूक्तम पाठ, पुरुष सूक्तम, शनि जाप एवं शनि अभिषेक ,महा शिवरात्रि पर रुद्राभिषेक आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । कथा व्यास आचार्या शुभम साध्वी जी श्री धाम वृंदावन के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा श्रोताओं को श्रवण कराई जाएगी। प्रतिदिन श्री रामलीला का आयोजन सायं काल 7:00 बजे से किया जाएगा। यज्ञ आचार्य श्री मिथिलेश महाराज एवं आचार्य आनंदकंद के निर्देशन में रुद्र महायज्ञ संपन्न होगा ।दिनांक 10 मार्च 2024 को शनि धाम मंदिर परिसर में ही विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया है। भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा जालौन द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई। विश्व हिंदू परिषद जालौन के नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी,मानवेंद्र परिहार बजरंग दल संयोजक ,विश्व हिंदू परिषद के जिला पदाधिकारी आशीष द्विवेदी भोले, अखिलेश गुप्ता, पुनीत मित्तल दीपू त्रिपाठी रामेंद्र त्रिपाठी बृजेश महाराज चंद्रभान मिश्रा, छुन्ना गुर्जर आयुष ,मृदुल आदि ने भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर पूर्ण लाभ अर्जित करने की अपील की है। भारतीय जनता पार्टी जनपद जालौन की जिलाध्यक्ष श्रीमती उर्विजा दीक्षित एवं सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा सहित हजारों भक्तों ने शोभा यात्रा में भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें