लकड़ी लाद कर जा रही लोडर सहित दो गिरफ्तार




 माधौगढ ,जालौन । पंचनद क्षेत्र से लकड़ी लादकर औरैया की ओर जा रही लोडर सहित दो युवकों को रामपुरा पुलिस की मदद से वन विभाग ने गिरफ्तार किया गया है।

    रामपुरा थाना अंतर्गत पंचनद कंजौसा की ओर से जलाऊ लकड़ी लादकर जगम्मनपुर होते हुए औरैया की ओर जा रही लीडर UP 75 BT 1615 को वन विभाग के दरोगा एवं फॉरेस्ट गार्ड के साथ जगम्मनपुर चौकी पुलिस ने पकड़ कर दो युवकों को हिरासत में लिया है । बताया जाता है कि वन विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से रामपुरा क्षेत्र में जंगल की लकड़ी कटान का अवैध व्यापार लगातार फल फूल रहा है । यहां अनेक लकड़हारा ठेकेदारों के निर्देशन में पेट्रोल से चलने वाली सैकड़ो लकड़ी कटर मशीनों की घनघनाहट से यह जंगली इलाका गूंज रहा है । आज बुधवार की सुबह वन विभाग अधिकारियों को किसी के द्वारा सूचना मिली कि पंचनद कंजौसा की ओर से जलाऊ लकड़ी (विलायती बबूल) से भारी लीडर UP 75 BT 1615 जगमनपुर की ओर आ रही है। वन दरोगा अमित कुमार ने जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह से सहायता मांगते हुए लकड़ी से भारी लीडर पकड़ने का अनुरोध किया । जगम्मनपुर चौकी पुलिस ने त्वरित गति से जुहीखा पुल के पहले लकडी से भरी उक्त लोडर को पकड़ कर दो लोगों को हिरासत में लेकर वन विभाग के दरोगा एवं फॉरेस्ट गार्ड को सौंप दिया । वन दरोगा अमित कुमार सिंह एवं वन विभाग के सिपाहियों ने लकड़ी से भारी लोडर व पकडे गए दोनों युवकों को अपने कब्जे में ले आवश्यक कार्यवाही हेतु क्षेत्रीय कार्यालय बंगरा लेकर चले गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया