ई-पॉस मशीन और इलेक्ट्रोनिक कांटे से होगा राशन का विरतण
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* कोंच और नदीगांव ब्लॉक के कोटेदारों को दिया गया प्रशिक्षण
कोंच जालौन। उचित दर की दुकानों पर राशन का वितरण ई-पॉस मशीन और इलेक्ट्रोनिक कांटे से ही होगा। इसके लिए गुरुवार को कोंच और नदीगांव ब्लॉक के कोटेदारों को मशीनों का प्रशिक्षण ट्रेनर्स द्वारा दिया गया।
वरिष्ठ विपणन निरीक्षक हाट गोदाम मंडी स्थल कोंच में एसडीएम सुशील कुमार सिंह, डीएसओ अनूप तिवारी, आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी आदि की मौजूदगी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ओएसिस कंपनी के डिविजन मैनेजर आगरा ताजुद्दीन खान, असिस्टेंट इंजीनियर मोहम्मद आविद ने कोटेदारों को वेइंग मशीन जिसमें ई-पॉस मशीन और इलेक्ट्रोनिक कांटे शामिल हैं, से काम करने का तरीका बताया और बाकायदा प्रशिक्षण दिया। इसके बाद ई-पॉस मशीन एवं तौल मशीन कोटेदारों को दिए गए। डीएसओ एवं एसडीएम ने कोटेदारों से कहा, मार्च से ई-पॉस मशीन और तौल मशीन से ही राशन सामग्री का वितरण करना होगा। इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए वरना कार्रवाई होगी। इस दौरान मथुराप्रसाद, प्रतिभा देवी, रंजीत सिंह, उत्तमसिंह, ऋषि कुमार, वीरेंद्र सिंह, प्रभादेवी, गजराज सिंह, सुरेश, आशाराम, अवधविहारी, नीलम देवी, हबीब खां, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें